मुंगेर बिहार राज्य संबद्ध डिग्री महाविद्यालय शिक्षक-शिक्षकेतर कर्मचारी महासंघ (फेक्टनेब) के बैनर तले मंगलवार को महासंघ के अह्वान पर मुंगेर विश्वविद्यालय संबद्ध कॉलेज ईकाई ने विश्वविद्यालय मुख्यालय में एक दिवसीय धरना व प्रदर्शन किया. इस दौरान महासंघ के मुंगेर विश्वविद्यालय ईकाई ने कुलपति प्रो. संजय कुमार को अपने मांगों को लेकर ज्ञापन भी सौंपा. महासंघ मुंगेर विश्वविद्यालय ईकाई अध्यक्ष सत्येन्द्र सिंह ने कहा कि पिछले सात परीक्षाओं की एकमुश्त मूल्यांकन राशि का अबतक विश्वविद्यालय से भुगतान नहीं हुआ है. साथ ही विश्वविद्यालय के स्थापना काल से ही प्रैक्टिकल मूल्यांकन की राशि को भी लंबित रखा गया है. यह सरासर संबद्ध डिग्री कॉलेज के शिक्षकों के साथ अन्याय है. उन्होंने कहा कि टेबुलेशन की राशि भी वर्षों से बकाया है. जिसे जल्द भुगतान करना आवश्यक है, ताकि शिक्षकों का मनोबल बना रहे. उन्होंने कहा कि धरना प्रदर्शन महासंघ के अह्वान पर किया गया है. जिसमें महासंघ की मांगों में उच्च न्यायालय द्वारा पारित आदेशों के आलोक में शिक्षकों एवं कर्मचारियों को नियमित वेतन और पेंशन भुगतान सुनिश्चित किये जाने, वर्षों से लंबित अनुदान राशि का बजटीय प्रावधान करने, बढ़ी हुई महंगाई दर के अनुसार यह राशि एकमुश्त शिक्षाकर्मियों के बैंक खातों में भेजे जाने, संबद्ध कॉलेजों में अध्ययनरत एससी/एसटी तथा अन्य सभी कोटि के विद्यार्थियों को छात्रवृत्ति और अन्य प्रकार की सहायता राशि सीधे उनके खातों में दिये जाने सहित अन्य मांग शामिल है. मौके पर राजकिशोर प्रसाद, कांति सिंह, बबीता कुमारी, राजाराम प्रसाद सिंह, सुशील कुमार वर्मा, रामसेवक पांडे, कुमकुम कुमारी, नरेश कुमार, अमरेंद्र कुमार सिंह, विक्रमादित्य, बैद्यनाथ प्रसाद चौरसिया, वंदना कुमारी, भारत भूषण, ओमप्रकाश पंडित आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है