मुंगेर. शहर के प्लस-टू उच्च विद्यालय मॉडल स्कूल में एनसीसी युनिट का गुरुवार को नाइन बटालियन एनसीसी मुंगेर के समादेशी पदाधिकारी कर्नल दीपक कुमार ने वार्षिक लेखा निरीक्षण किया. उनके स्कूल पहुंचने पर प्रभारी प्रधानाध्यापक संजय कुमार एवं एएनओ रंधीर कुमार गौतम ने उनका स्वागत किया. उन्होंने विद्यायल के संस्थापक प्रधानाध्यापक वद्री नारायण शर्मा की आदमकद प्रतिमा पर माल्यार्पण किया. साथ ही प्रधानाध्यापक से एनसीसी युनिट के गतिविधियों व उपलब्धियों की जानकारी ली. मौके पर एनसीसी के पदाधिकारी जगजीत सिंह, मदन थापा, स्कूल के शिक्षक डॉ कुमार शरद, अजय शर्मा सहित अन्य मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है