मुंगेर सदर अस्पताल के सुरक्षित मातृत्व आश्वासन (एमसीएच) वार्ड में 30 जुलाई को ममता द्वारा बिना चिकित्सक व परिचारिका से पूछे प्रसूता को लड़की होने के बाद दूसरे का लड़का सौंपने और इससे बने भ्रम के कारण परिजनों द्वारा वार्ड में किये गये हंगामें को लेकर अस्पताल उपाधीक्षक डा. रामप्रवेश ने उस समय तैनात चिकित्सक, अनेस्थेटिक, स्टॉफ नर्स तथा संबंधित ममता से स्पष्टीकरण पूछा है. अस्पताल उपाधीक्षक ने चिकित्सक डा. स्वाति अटोलिया, अनेस्थेटिक डा. बीएन सिंह, स्टॉफ नर्स क्रांति कुमारी, शोभा कुमारी के साथ संबंधित ममता सुमित्रा देवी से स्पष्टीकरण पूछा गया है. जिसमें चिकित्सक, अनेस्थेटिक और स्टॉफ नर्स से पूछा गया है कि किस प्रकार ममता द्वारा बिना चिकित्सक व स्टॉफ नर्स से पूछे बच्चे को अपने साथ ले गयी और कैसे उसके द्वारा प्रसुता के गलत बच्चा दिया गया. जिससे अस्पताल प्रबंधन को मरीजों के हंगामें का समाना करना पड़ा. इसके अतिरिक्त संबंधित ममता से पूछा गया है कि किस प्रकार उसके द्वारा बिना चिकित्सक और परिचारिका से पूछे बच्चे को प्रसुता के सुपुर्द किया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है