24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

वृक्षों का संरक्षण जीवन संवारने का आधार : विधायक

वृक्षों का संरक्षण जीवन संवारने का आधार : विधायक

हवेली खड़गपुर. विधायक राजीव कुमार सिंह ने कहा है कि वृक्षो का संरक्षण न सिर्फ पर्यावरण संरक्षण से जुड़ा है, बल्कि आने वाली पीढ़ी के जीवन को संवारने का भी आधार है. गुरुवार को नगर के हरि सिंह महाविद्यालय के प्रांगण में पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग की ओर से मुंगेर वन प्रमंडल द्वारा आयोजित 76वें वन महोत्सव कार्यक्रम में बोल रहे थे. इससे पूर्व महोत्सव का शुभारंभ वनों के क्षेत्रीय पदाधिकारी रॉबिन आनंद, सहायक वन संरक्षक सत्यम कुमार, एसडीओ राजीव रोशन, पीजीआरओ शशिभूषण शशि, प्राचार्य डा. देवेंद्र प्रसाद राम, मुख्य पार्षद प्रभु शंकर एवं बीडीओ प्रियंका कुमारी ने दीप प्रज्वलित कर किया. सहायक वन संरक्षक सत्यम कुमार ने कहा कि इस बार जिले में पांच लाख पौधा लगाने का लक्ष्य रखा गया है. जिसमें अबतक 4.15 लाख पौधे लगाए जा चुके हैं. उन्होंने कहा कि कार्यक्रम का उद्देश्य पर्यावरण संरक्षण के साथ सामाजिक जागरूकता बढ़ाना है. एसडीओ ने ग्रामीण और शहरी जीवन में पर्यावरण संरक्षण के महत्व पर जोर देते हुए कहा कि वन महोत्सव न सिर्फ हरियाली बढ़ाने का कार्यक्रम है, बल्कि लोगों में पर्यावरण सुरक्षा और सामाजिक जिम्मेदारी की भावना को विकसित करने का भी प्रभावशाली पोषण है. पीजीआरओ ने कहा कि युवा वर्ग को इसमें आगे आना चाहिए, जिससे वन महोत्सव अभियान का संकल्प मजबूत हो सके. मुख्य पार्षद ने कहा कि पर्यावरण संरक्षण और प्रकृति के संवर्धन के लिए सभी के सामूहिक प्रयास की जरूरत है. कार्यक्रम में महाविद्यालय की छात्र-छात्राओं ने पर्यावरण संरक्षण से जुड़ी लघु नाटक की प्रस्तुति दी. मौके पर सुरेश कुमार, बीके सिंह, रेखा सिंह चौहान, रजनीश झा, हरिमोहन तुरी, नरेश प्रसाद सिंह, शशि सौरभ, सुजीत कुमार मुन्ना, डा. शंभू पासवान, सर्वजीत पाल आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel