जिले में 11 से 31 जुलाई तक चलने वाले पखवाड़ा के दौरान 790 बंध्याकरण व नसबंदी का लक्ष्य मुंगेर. परिवार नियोजन के विभिन्न स्थायी और अस्थायी साधनों के प्रति लोगों को जागरूक करने के उद्देश्य से प्रत्येक वर्ष मनाया जाता है जनसंख्या स्थिरता पखवाड़ा. इसके तहत इस वर्ष भी 11 से 31 जुलाई तक जनसंख्या स्थिरता पखवाड़ा के तहत परिवार नियोजन कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया है. उक्त बातें शुक्रवार को सदर अस्पताल परिसर में आयोजित जनसंख्या स्थिरता पखवाड़ा का दीप प्रज्ज्वलित कर शुभारंभ करते हुए सीएस डाॅ रामप्रवेश प्रसाद ने कही. परिवार नियोजन पखवाड़ा को लेकर सबसे पहले अस्पताल परिसर से एएनएम स्कूल की छात्राओं द्वारा जागरूकता रैली निकाली गयी. जिसे सीएस, डाॅ रमन कुमार, डाॅ निर्मला गुप्ता तथा डाॅ अलका ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. सीएस ने कहा कि यह पखवाड़ा 31 जुलाई तक चलेगा. इसमें मुंगेर जिले को कुल 790 नसबंदी का लक्ष्य दिया गया है. जिसमें 735 महिला बंध्याकरण और 55 पुरुष नसबंदी शामिल हैं. वहीं पखवाड़ा के तहत जिले के हर प्रखंड को 80 का लक्ष्य दिया गया है. इसमें 75 महिला बंध्याकरण और 5 पुरुष नसबंदी शामिल हैं. सभी प्रखंडों के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारियों को निर्देश दिया गया है कि वे इसको लेकर जागरूकता अभियान चलाएं. मौके पर परिवार नियोजन परामर्शी योगेश कुमार, प्रशिक्षु एएनएम मुस्कान, सनम, ब्यूटी, दीपशिखा, सपना कुमारी, सोनम सहित अन्य मौजूद थीं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है