हवेली खड़गपुर. नवोदय विद्यालय समिति, मुख्यालय नोएडा के आदेशानुसार पीएम श्री जवाहर नवोदय विद्यालय, रमनकाबाद में सत्र 2025-26 में छठी कक्षा में नामांकन के लिए होने वाले चयन परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन की तिथि को बढ़ा दिया गया है. अब इच्छुक बच्चे आगामी 13 अगस्त तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. जेएनवी के प्राचार्य अरुण कुमार ने उक्त जानकारी दी.बताया कि ऑनलाइन आवेदन करने से वंचित रहने वाले छात्र आवेदन कर सकते हैं. प्राचार्य ने बताया कि अधिक जानकारी के लिए नवोदय विद्यालय समिति की बेवसाइट Navodaya.gov.in पर अधिक जानकारी प्राप्त कर सकते हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है