मुंगेर. जेपी लोकतंत्र सेनानी संगठन मुंगेर के अध्यक्ष रत्नेश भूषण भटनागर एवं सचिव बमबम पांडे ने जिलाधिकारी को एक ज्ञापन देकर राज्य सरकार से आई भूमिगत सेनानी की सूची सत्यापन के लिए स्पष्ट निर्देश देने की मांग की है. ताकि सेनानी भ्रमित न हो. उन्होंने कहा कि सेनानी में एक भ्रम कि स्थिति बनी हुई है. कोई एसडीओ के माध्यम से शपथ पत्र करवा रहा है, तो कोई जीवित प्रमाण पत्र दे रहा है. तो कोई घोषणा पत्र भर रहा है. जबकि घोषणा पत्र पेंशन स्वीकति के बाद भरा जाता है और जीवित प्रमाण पत्र पेंशन प्राप्त सेनानी को साल में एक बार देना पड़ता है. कुछ लोग अपने निहित स्वास्थ्य के लएि सेनानी को भ्रमित करने में लगे है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है