मुंगेर. बड़ी बाजार स्थित बड़े राजा साहब ठाकुरबाड़ी स्थित प्रेम मंदिर में श्रीकृष्ण झूलनोत्सव घूमधाम से मनाया जा रहा है. झूलनोत्सव के चौथे दिन बुधवार को ठाकुरबाड़ी में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी थी. श्रद्धालुओं ने यहां राधा-कृष्ण की पूजा-अर्चना की. भजन-कीर्तन से पूरा माहौल भक्तिमय हो गया. श्रद्धालु भक्ति के सागर में देर रात तक गोता लगाते रहे. झूलनोत्सव को लेकर मंदिर परिसर की आकर्षक लाइटिंग से सजावट की गयी है. जो लोगों को अपनी ओर आकर्षित कर रहा है. सर्व प्रथम मंदिर के पुरोहित मुन्ना मिश्रा द्वारा महाआरती की गयी. जिसके बाद कीर्तन का शुभारंभ गणेश वंदना के साथ हुआ. गणेश वंदना के समापन के बाद मंदिर में उपस्थित मुंगेर शहर के प्रख्यात भजन गायकों एवं कला साधकों के द्वारा विभिन्न देवी-देवताओं के पावन चरणो में समर्पित की. भजनों की प्रस्तुति के समय मंदिर का पूर्ण परिवेश इन पावन भजनों से गुंजायमान हो रहा था. भजन गायक अजय, विनोद, हरिकृष्ण, चन्द्रशेखर ने एक से बढ़ के एक भजन प्रस्तुत किया. तबला पर अनिल विश्वकर्मा एवं उनके सहयोगी विजय विश्वकर्मा ने संगत किया. भक्ति गीत पर उपस्थित सभी श्रद्धालु झूमते नजर आए.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है