मुंगेर.
बड़ी बाजार स्थित बड़े राजा साहब ठाकुरबाड़ी प्रेम मंदिर में सावन माह में चल रहे झूलन महोत्सव का आठवां दिन रविवार को पारंपरिक श्रद्धा भक्ति एवं हर्षोल्लास के साथ संपन्न हुआ. इस दौरान मंदिर में मौजूद श्रद्धालु भगवान श्रीकृष्ण की भक्ति में पूरी तरह लीन दिखे. झूलनोत्सव को लेकर ठाकुरबाड़ी को अनुपम अंदाज में सजाया गया है. जो लोगों को अपनी ओर खींच रहा है. मौके पर मंदिर के पुरोहित मुन्ना मिश्रा ने भगवान श्रीकृष्ण के भक्ति में डूब कर इस तरह झूले को झूला रहते थे कि मानो साक्षात कृष्ण लला को झूला रहे हों. मंदिर के प्रबंधक शरद सिंह ने बताया कि झूलनोत्सव को लेकर न केवल मुंगेर शहर, बल्कि जमालपुर, धरहरा, खगड़िया से भी श्रीकृष्ण भक्त मंदिर पहुंच रहे हैं. प्रेम मंदिर पुरोहित ने रविवार को भगवान श्रीराधे-कृष्ण की महाआरती की. इस दौरान शंख एवं घंटे की मधुर ध्वनि से सम्पूर्ण मंदिर परिसर गुंजायमान होता रहा. महाआरती के बाद श्रद्धालुओं के बीच प्रसाद का वितरण किया गया. जिसके बाद देर रात तक भजन कीर्तन का कार्यक्रम चलता रहा. कला साधकों में तबला पर अपने कला का प्रदर्शन कर रहे अनिल कुमार विश्वकर्मा एवं विजय कुमार विश्वकर्मा के साथ भजन गायक अजय कुमार, ब्रह्मदेव, रंधीर, परशुराम ने लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है