23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Sri Sri Ravi Shankar: हे राम, हे राम तू अंतर्यामी सबका स्वामी… पर झूमे जमालपुर के श्रद्धालु, श्री श्री रविशंकर के साथ सेल्फी लेने की मची होड़

Sri Sri Ravi Shankar: मुंगेर के जमालपुर में सोमवार को श्री श्री रविशंकर का कार्यक्रम था. जहां लोगों की भारी भीड़ पहुंची. इस दौरान लोगों में श्री श्री रविशंकर के साथ सेल्फी लेने की होड़ मच गई.

Sri Sri Ravi Shankar: धर्मगुरु श्री श्री रविशंकर के आगमन को लेकर जमालपुर खेल संघ मैदान (जेएसए ग्राउंड) में सोमवार की सुबह से ही काफी उत्साह रहा. सुबह होते ही अनुयायी पहुंचने लगे और आर्ट ऑफ लिविंग टीम के सदस्य आचार्य अमृतानंद के नेतृत्व में कार्यक्रम को भव्य रूप दिया गया. कलाकारों ने मंच से जब “हे राम हे राम तू अंतर्यामी सबका स्वामी”, “गणेश शरणम शरणम गणेश शरणम, मोरिया बप्पा रे” प्रस्तुत किया तो पूरा पंडाल नाचने लगा.

इस अवसर पर मंच ने “श्री कृष्ण गोविंद हरे मुरारी हे नाथ नारायण वासुदेवा” और “निकुंज में बिराजे घनश्याम राधे राधे” तथा “शंभू शंभू जय शिव शंभू” जैसे भजन प्रस्तुत कर दर्शकों को बांधे रखा. इस दौरान आचार्य अमृतानंद ने वहां मौजूद महिला-पुरुषों को भस्त्रिका प्राणायाम कराया. भजनों के दौरान पैड पर पिंटू बागची, कैसियो पर अरिजीत राय और ढोलक पर सचिन दास व मानस मिश्रा थे.

श्री श्री रविशंकर के मंच पर पहुंचते ही आध्यात्मिक ऊर्जा का संचार हुआ

धर्मगुरु श्री श्री रविशंकर जी के मंच पर पहुंचते ही वहां मौजूद लोगों में उत्साह का संचार हो गया. हर कोई उन्हें करीब से देखने के लिए आतुर था. गुरुदेव के आगमन ने वहां मौजूद हर आयु वर्ग की महिला-पुरुषों में उत्साह भर दिया था. हर कोई अपने मोबाइल फोन में उनकी तस्वीर खींचने लगा.

सेल्फी लेने की होड़ मच गई

जब गुरुदेव रैंप पर चढ़कर लोगों से अपने विचार साझा कर रहे थे, तो सेल्फी लेने की होड़ मच गई. स्थिति यह हो गई कि पंडाल में रखी गई कुर्सियों की संख्या कम पड़ गई. गुरुदेव लोगों से बड़े ही स्नेह से बात भी कर रहे थे. लोग पहले से ही उनकी भाषा और उनकी शैली के मुरीद थे. अब गुरुदेव को अपने बीच पाकर उनका उत्साह चरम पर पहुंच गया था. वहां मौजूद भीड़ गुरुदेव के साथ जयकारे लगा रही थी. इस दौरान गुरुदेव ने प्राणायाम का भी अभ्यास कराया और फिर उन्होंने आध्यात्मिक प्रवचन दिया. गुरुदेव करीब डेढ़ घंटे तक मंच पर विराजमान रहे.

यह भी पढ़ें: Sri Sri Ravishankar: जीवन को बड़ा बनाने के लिए अपनाएं ये 5 आयाम, मुंगेर पहुंचे श्री श्री रविशंकर ने दिया संदेश

सुरक्षा के थे कड़े इंतजाम

गुरुदेव के आगमन को देखते हुए सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए गए थे. सुरक्षा इंतजाम की खासियत यह रही कि इसमें बिहार पुलिस के अलावा रेलवे सुरक्षा बल को भी लगाया गया था. सदर अनुमंडल पदाधिकारी शैलेंद्र कुमार और अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी राजेश कुमार मुख्य रूप से सुरक्षा की कमान संभाले हुए थे. वहीं कार्यक्रम स्थल पर जिला प्रशासन की ओर से कार्यपालक पदाधिकारी विजयशील गौतम को दंडाधिकारी के रूप में प्रतिनियुक्त किया गया था.

गुरुदेव के आगमन को देखते हुए सुबह से ही नगर परिषद के सफाई कर्मी सफाई निरीक्षक सत्यनारायण मंडल के नेतृत्व में गुरुदेव के गुजरने वाली सड़कों की सफाई और वहां ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव करते देखे गए. गुरुदेव का काफिला वहां से निकलने के बाद सुरक्षा कर्मियों और अधिकारियों ने राहत की सांस ली.

यह भी पढ़ें: मुंगेर में जमीन के काराबोर में बाधक बना तो कर दी हत्या, पुलिस ने आरोपियों को किया गिरफ्तार

Anand Shekhar
Anand Shekhar
Dedicated digital media journalist with more than 2 years of experience in Bihar. Started journey of journalism from Prabhat Khabar and currently working as Content Writer.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel