24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

गंगा के जलस्तर में वृद्धि से किसानों की बढ़ी मुश्किल

बाढ़ के पानी से घिरे कई गांव

हवेली खड़गपुर. गंगा के जलस्तर में लगातार हो रही वृद्धि से खड़गपुर प्रखंड के चार पचायतों में बाढ़ का खतरा मंडराने लगा है और किसानों की मुश्किलें बढ़ गयी हैं. नाकी पंचायत का जागीर, लक्ष्मीपुर, बहिरा पंचायत का भदौरा, अग्रहण पंचायत का मंझगांय, मंझगायडीह, सठबिग्घी गांव, तेलियाडीह पंचायत के कृष्णा नगर के नजदीक बाढ़ का पानी फैलने लगा है. लगातार जलस्तर में हो रहे इजाफे से अग्रहण, मंझगांय, भदौरा समेत अन्य बाढ़ प्रभावित क्षेत्र की खेतों में लगी धान की फसल डूब गयी हैं और जिन खेतों में अबतक रोपनी नहीं हुई है उसमें पानी प्रवेश कर गया है.

मवेशी के चारे को लेकर हो रही सर्वाधिक परेशानी

किसान रामगुलाम सिंह, अविनाश सिंह, चंदन सिंह चौहान, मंगल सिंह, लक्ष्मण सिंह, जितेंद्र मंडल, संजय मंडल, नीतीश यादव बताते हैं कि जलस्तर में लगातार बढ़ोतरी से बाढ़ का खतरा मंडराने लगा है. भदौरा गांव में चौर तक जाने वाली सड़क पर बाढ़ का पानी आ गया है. जिससे लोगों की चिंताएं बढ़ गयी है. जबकि कई घरों के नजदीक बाढ़ का पानी प्रवेश कर गया है. सबसे अधिक परेशानी इन क्षेत्रों में मवेशी के चारे को लेकर हो रही है. मवेशी पालक खेतों में जलमग्न स्थिति को देख पशुओं के चारे की व्यवस्था नहीं कर पा रहे हैं. किसानों का कहना है कि जिस रफ्तार से जलस्तर बढ़ता जा रहा है उससे खेत तो जलमग्न हो ही गया है. जलस्तर में कमी नहीं आयी तो गांव में भी बाढ़ का पानी प्रवेश कर जाएगा और ग्रामीण घर से बेघर हो जायेंगे. ऐसी परिस्थिति में बाढ़ प्रभावित इलाके में लोगों के समक्ष आवासन एवं भोजन की विकट समस्या उत्पन्न हो जायेगी. हालांकि बाढ़ के पानी से घिरे क्षेत्रों के ग्रामीण ऊंचे स्थलों पर शरण लेने की तैयारी में हैं कि कभी भी बाढ़ का पानी उनके घर प्रवेश कर सकता है.

सीओ ने बाढ़ प्रभावित क्षेत्र का निरीक्षण कर चार ऊंची जगहों को किया चिह्नित

असरगंज. प्रखंड अंतर्गत अमैया एवं चोरगांव के इलाके में गंगा के जलस्तर में काफी वृद्धि हो रही है. इसके कारण निचले इलाके में लगातार पानी फैलता जा रहा है. चौरगांव, अमैया एवं ढोल पहाड़ी के चौर बहियार जलमग्न हो गया है और किसानों के खेतों में लगा धान का बिचड़ा डूब गया है. इससे किसान चिंतित हैं. सोमवार को सीओ उमेश शर्मा ने बाढ़ प्रभावित क्षेत्र ढोल पहाड़ी का निरीक्षण किया और चार ऊंची जगहों को चिह्नित किया. उन्होंने कहा कि जलस्तर में लगातार हो रही वृद्धि पर नजर रखी जा रही है, ताकि समय रहते व्यवस्था की जा सके. मौके पर राजस्व अधिकारी फैसल खान मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel