मुंगेर. बिहार लोकल बॉडीज इंप्लाइज फेडरेशन ( संजय केशरी गुट) के बैनर तले निगमकर्मियों की बैठक शुक्रवार को रामलीला मैदान में हुई, जिसकी अध्यक्षता जिलाध्यक्ष संजय केशरी ने की. इस दौरान दैनिक कर्मियों के स्थाईकरण को लेकर विचार-विमर्श किया गया. संजय केशरी ने कहा कि मुंगेर नगर निगम के सभी दैनिक कर्मियों का नाम नगर विकास एवं आवास विभाग में लिस्टिंग कराया जायेगा, ताकि नौकरी परमानेंट होते समय किसी का नाम नहीं छूटे. सभी दैनिक कर्मियों को प्रतिदिन 654 रुपये देने, सभी कर्मियों को महीने की सात तारीख तक वेतन देने, सप्तम वेतनमान, समयबद्ध पदोन्नति, अंतरवेतन, अनुकंपा बहाली, सर्विस बुक अप-टू-डेट, भविष्य निधि में अंशदान मुद्दों का तत्काल समाधान नहीं होने पर सड़कों पर उतर कर आंदोलन किया जायेगा. उन्होंने निगम प्रशासन को आगाह किया कि चार दिनों के अंदर टाउन हॉल से एनजीओ कार्यालय खाली कराते हुए ढाई साल का किराया चक्रवृद्धि ब्याज के साथ वसूला जाए. मौके पर हीरा राउत, जुलूम यादव, हेमंत कुमार, दीपक मल्लिक, किशन मल्लिक, छोटू राउत, अमर मांझी, नंद किशोर कुमार, सीता देवी, दीपा देवी, लक्ष्मी देवी, मंजू देवी, मनिया देवी सहित अन्य मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है