मुंगेर. शहर के तोपखाना बाजार शीतला स्थान चौक पर एक बच्ची के साथ छेड़खानी को लेकर जमकर विवाद हुआ. सूचना मिलते ही कुछ मिनटों में पुलिस बल वहां पहुंची और मामले को शांत करा दिया. इधर बच्ची के परिजनों के बयान पर छेड़खानी को लेकर कोतवाली थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. बताया जाता है कि रविवार की दोपहर तोपखाना बाजार की एक महिला शीतला स्थान चौक पर पहुंची और एक अधेड़ पर अपनी 6-7 की बच्ची के साथ छेड़खानी का आरोप लगाते हुए हुए हो-हल्ला करने लगी. देखते ही देखते वहां भीड़ लग गयी और स्थिति बिगड़ने लगी. हालांकि सूचना मिलते ही कोतवाली थाना पुलिस एवं वरीय पुलिस पदाधिकारी दल-बल के साथ वहां पहुंचे और मामले को शांत करा दिया. महिला से कहा गया कि थाने में लिखित शिकायत करें, पुलिस कार्रवाई करेंगी. जिसके बाद स्थिति पूरी तरह शांत हो गया. जबकि महिला अपने परिजनों के साथ थाना चली गयी. कोतवाली थानाध्यक्ष राजीव तिवारी ने बताया कि एक परिजन के आवेेदन पर प्राथमिकी दर्ज की गयी. जिसमें उस मुहल्ले के ही एक व्यक्ति पर बच्ची के साथ छेड़खानी का आरोप लगाया गया है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है