मुंगेर.
जिला फुटबॉल एसेसिएशन की बैठक रविवार को पोलो मैदान स्थित कार्यालय में हुई. अध्यक्षता कार्यकारी अध्यक्ष मनोज कुमार अरूण ने की. बैठक में रविंद्र प्रसाद सिंह जिला फुटबॉल लीग मैच की सफलता को लेकर गहन-विचार विमर्श किया गया और 27 जुलाई से लीग मैच प्रारंभ करने का निर्णय लिया गया. संघ के सचिव भवेश कुमार ने बताया इस बार मुंगेर जिला में 22 टीमें भाग लेंगी, जिसके रजिस्ट्रेशन की प्रकिया पूरी हो चुकी है. इस बार लीग में दो महिला टीम भी भाग ले रही है. चार पूल में एक डिवीजन की टीम को रखा गया है. जबकि बी डिवीजन टीम को दूसरे पूल रखा गया है. बी डिवीजन के चैंपियन को अगले साल ए डिविजन पूल में रखा जाएगा और ए डिवीजन के अपने-अपने पुल के चैंपियन टीम को सभी को सुपर डिवीजन भी खेलना है. अंक के आधार पर फाइनल मैच खेला जाएगा. फाइनल 29 अगस्त खेल दिवस के दिन खेला जाएगा. उन्होंने बताया कि इस बार मुंगेर जिला लीग का संयोजक निलेश कुमार होंगे. जो पूर्व संतोष ट्रॉफी प्लेयर एवं फुटबॉल कोच है और जीआरपी के सब इंस्पेक्टर पद पर तैनात है. दूसरा लिग संयोजक अजय कुमार सिंह बनाये गये है, जो एसबीआई के प्रबंधक है. इस बार मैच चार मैदान पोलो मैदान, शीतलपुर मैदान, मय शिव गुरु धाम मैदान और नौवागढ़ी मैदान में खेला जायेगा. बैठक में संघ के उपाध्यक्ष पूर्वेंदु नारायण सिहं, फकीरा यादव, मो. रहीम, उमाशंकर सिंह, राजेश कुमार पासवान, अनिल सिंह सहित अन्य मौजूद थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है