24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

नहीं खाइव खोवा मेवा न ही मिश्री मलाई…गीत पर झूमे कांवरिया

संग्रामपुर प्रखंड के कुमरसार स्थित सरकारी धर्मशाला परिसर में शुक्रवार देर रात पर्यटन विभाग द्वारा आयोजित 30 दिवसीय सांस्कृतिक कार्यक्रम का भव्य शुभारंभ हुआ.

कुमरसार में एक माह तक चलने वाले सांस्कृतिक कार्यक्रम का प्रमंडलीय आयुक्त ने किया उद्घाटन

संग्रामपुर. संग्रामपुर प्रखंड के कुमरसार स्थित सरकारी धर्मशाला परिसर में शुक्रवार देर रात पर्यटन विभाग द्वारा आयोजित 30 दिवसीय सांस्कृतिक कार्यक्रम का भव्य शुभारंभ हुआ. इसका उद्घाटन मुंगेर प्रमंडल के आयुक्त अवनीश कुमार सिंह ने दीप प्रज्वलित कर किया. स्कूली बच्चों ने पारंपरिक विधि से अतिथियों का चंदन टीका लगाकर अभिनंदन किया.

प्रमंडलीय आयुक्त ने कहा कि यह उनके लिए गर्व की बात है कि वे लगातार दूसरे वर्ष इस भव्य सांस्कृतिक आयोजन में सहभागी बन रहे हैं. उन्होंने श्रावणी मेला की तैयारियों पर संतोष जताते हुए कहा कि सभी विभागों के समन्वय से कांवरियों की सुविधा हेतु बेहतर प्रबंध किए गए हैं. उन्होंने स्थानीय नागरिकों से अपील किया कि यदि कांवरिया पथ में कहीं कोई कमी नजर आए तो संबंधित पदाधिकारी को शीघ्र सूचित करें, ताकि समय रहते सुधार किया जा सके. जिससे श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा न हो. कार्यक्रम के दौरान लोकप्रिय भोजपुरी गायक छोटू छलिया द्वारा प्रस्तुत भजनों ने श्रद्धालुओं को भावविभोर कर दिया. विशेषकर उनका भजन नहीं खाइव खोवा मेवा… श्रद्धालुओं की जुबान पर छा गया और दर्शक झूमते नजर आए. देर रात तक चले इस कार्यक्रम में भक्तिमय वातावरण में सांस्कृतिक रंग घुलते रहे. मौके पर एसडीओ राकेश रंजन कुमार, खड़गपुर एसडीओ, सीडीपीओ तारापुर सिंधु शेखर सिंह, बीडीओ अनीश रंजन, सीओ निशीथ नंदन, थाना अध्यक्ष विनोद कुमार झा आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel