24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

मुंगेर विवि के भवन निर्माण को ले कुलपति से मिला प्रमंडलीय विकास मोर्चा

मुंगेर विश्वविद्यालय के भवन निर्माण में हो रही देरी पर चिंता व्यक्त करते हुए शनिवार को प्रमंडलीय विकास संघर्ष मोर्चा मुंगेर का एक प्रतिनिधिमंडल संरक्षक नरेश सिंह यादव व संयोजक विनय कुमार सुमन के संयुक्त नेतृत्व में कुलपति डॉ. संजय कुमार से मिला और उन्हें अपनी मांगों का पत्र सौंपा

मुंगेर.

मुंगेर विश्वविद्यालय के भवन निर्माण में हो रही देरी पर चिंता व्यक्त करते हुए शनिवार को प्रमंडलीय विकास संघर्ष मोर्चा मुंगेर का एक प्रतिनिधिमंडल संरक्षक नरेश सिंह यादव व संयोजक विनय कुमार सुमन के संयुक्त नेतृत्व में कुलपति डॉ. संजय कुमार से मिला और उन्हें अपनी मांगों का पत्र सौंपा. प्रतिनिधि मंडल में संजय सिंह यादव, मंटू यादव, सुनील राय सहित अन्य शामिल थे. मोर्चा के प्रतिनिधियों ने कहा कि बिहार के महामहिम राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान ने विश्वविद्यालय के लिए नौवागढ़ी में 20 एकड़ भूमि की उपलब्धता के बारे में अपने मुंगेर आगमन के क्रम में कहा था. लेकिन कई महीना बीत जाने के बाद भी आज तक भूस्वामी से भूमि अधिग्रहण कार्य की शुरुआत नहीं की गई है. इस मामले में सरकार कागजी प्रक्रिया को शीघ्र पूरा कर चुनाव आचार संहिता लगने के पूर्व ही भवन निर्माण का शिलान्यास कराये. कुलपति ने प्रतिनिधि मंडल को बताया कि नौवागढ़ी की भूमि छात्र-छात्राओं, उनके अभिभावकों के साथ-साथ विद्यालय के अन्य अतिथियों के यातायात के दृष्टिकोण से सबसे उचित है. प्रकृति के गोद में विश्वविद्यालय का भवन छात्र-छात्राओं के लिए आकर्षण का केंद्र बनेगा. उन्होंने आश्वासन दिया कि कागजी प्रक्रिया को यथाशीघ्र पूरा कर चुनाव के पूर्व शिलान्यास का कार्य कराने का प्रयास करेंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel