23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

आरसीडी द्वारा बनाये जा रहे सड़कों की धीमी गति पर डीएम ने जताई नाराजगी

आरडब्लूडी तारापुर, खड़गपुर एवं मुंगेर की समीक्षा के क्रम में जिलाधिकारी ने तारापुर एवं खड़गपुर में जर्जर सड़कों के गड्ढ़ों को भरने तथा सतह निर्माण करने का निर्देश दिया.

– लघु सिंचाई विभाग के कार्यपालक एवं सहायक अभियंता के बिना सूचना अनुपस्थित रहने पर स्पष्टीकरण मुंगेर जिले के सभी विभाग के तकनीकी पदाधिकारियों की समीक्षा बैठक शुक्रवार को समाहरणालय संवाद कक्ष में जिलाधिकारी अरविन्द कुमार वर्मा ने की. जहां सभी तकनीकी विभाग द्वारा संचालित योजनाओं की समीक्षा की गयी. साथ ही लघु सिंचाई विभाग के कार्यपालक एवं सहायक अभियंता के बिना सूचना अनुपस्थित रहने पर स्पष्टीकरण पूछने का निर्देश दिया. आरडब्लूडी तारापुर, खड़गपुर एवं मुंगेर की समीक्षा के क्रम में जिलाधिकारी ने तारापुर एवं खड़गपुर में जर्जर सड़कों के गड्ढ़ों को भरने तथा सतह निर्माण करने का निर्देश दिया. आरसीडी द्वारा चल रहे सड़क निर्माण की धीमी गति पर उन्होंने असंतोष व्यक्त किया. साथ ही कार्य में तेजी लाने तथा निर्धारित समय सीमा के अंदर कार्य पूर्ण करने का निर्देश दिया. एनएचएआई द्वारा बरियारपुर में बनाए जा रहे बादशाही पुल के निर्माण कार्य की धीमि गति पर कार्यपालक अभियंता एनएचएआई के कार्यकलाप पर असंतोष जाहिर किया. साथ ही उन्हें सप्ताह के दो दिन कार्य स्थल का निरीक्षण करने तथा निर्माण कार्य को शीघ्र पूर्ण करने का निर्देश दिया. भवन निर्माण विभाग द्वारा संचालित कार्य योजना की जानकारी ली. उन्होंने कहा कि किसी भी कार्य योजना का स्टिमेट साइट विजीट के बाद ही बनाएं, ताकि निर्माण कार्य प्रारंभ करने के बाद स्टिमेट में राशि की कमी न हो. साथ ही जिस भी भवन का निर्माण कार्य पूरी तरह से पूर्ण हो गया है. उसे हैंड ओवर करेें. बीएमएसआईसीएल की समीक्षा में बताया गया कि उनके द्वारा मेडिकल काॅलेज का निर्माण कार्य कराया जा रहा है. जिसमें 20 प्रतिशत कार्य पूर्ण किया गया है. संबंधित पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि चहारदीवारी निर्माण में स्थानीय कुछ रैयतों द्वारा भुगतान की बात नहीं होने की बात कह कर कार्य को अवरूद्ध कराया जाता है. जिसे लेकर जिलाधिकारी ने कहा कि निर्माण कार्य रोकने का अधिकार किसी को नहीं है, यदि जबरदस्ती कार्य अवरूद्ध किया जाता है तो स्थानीय पुलिस की मदद से प्राथमिकी दर्ज कराएं. बाढ़ रोधी एवं कटाव नियंत्रण को लेकर संबंधित अभियंता से कहा कि बाढ़ को देखते हुए सभी संवेदनशील स्थलों को चिन्हित कर वहां नजर रखें. साथ ही कटाव स्थल का मुआयना कर उसके रोकथाम हेतु कटावरोधी कार्य लगातार जारी रखें. पीएचईडी की समीक्षा में उन्होंने कहा कि प्रायः चापाकल खराब रहने की शिकायत प्राप्त होती है. हवेली खड़गपुर प्रखंड के गोवड्डा पंचायत के वार्ड संख्या 6 एवं 8 में भी चापाकल खराब होने की शिकायत मिली है. तत्काल इसे ठीक करायें तथा उससे संबंधित प्रतिवेदन उपलब्ध करायें. बुडको की समीक्षा में उन्होंने शहरी समग्र विकास योजना के तहत होने वाले कार्यों की निविदा प्रक्रिया को शीघ्र पूर्ण कर कार्य आरंभ कराने का निर्देश दिया. साथ ही जिन क्षेत्रों में सड़क एवं नालों के जर्जर होने की समस्या सामने आ रही है, उसे संबंधित एजेंसी को तत्काल ठीक कराने का निर्देश दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel