सदर अस्पताल में रात के समय भगवान भरोसे मरीज
–
प्रसव केंद्र के डॉक्टर ड्यूटी रूम में ममता एवं गर्भवतियों के बेड पर आशा व सफाई कर्मी फरमा रही थी आराममुंगेर
मुंगेर सदर अस्पताल में क्वालिटी स्वास्थ्य सुविधा के तहत इन्क्वास सर्टिफिकेशन को लेकर स्टेट टीम के निरीक्षण का एक सप्ताह की बीता है. लेकिन गुरूवार की रात अस्पताल के वार्डों में जो नजारा देखने को मिला. उसे देखकर क्वालिटी स्वास्थ्य सुविधाओं का अंदाजा लगाया जा सकता है. गुरूवार की रात प्रसव केंद्र में जहां डॉक्टर नदारद थी. वहीं महिला वार्ड में नर्स नदारद रही. जबकि प्रसव केंद्र के डॉक्टर रूम में ममता और गर्भवतियों के बेड पर सफाईकर्मी तथा आशा आराम फरमा रही थी. हद तो यह रहा कि आईसीयू वार्ड में एक मरीज की मौत हो गयी. उसका कॉर्डियेक मॉनिटर बंद होने पर परिजनों को ही इमरजेंसी वार्ड से स्टॉफ को बुलाने भेज दिया गया. जबकि इस दौरान वार्ड में तैनात परिचारिका बेड पर आराम फरमाती नजर आयी.प्रसव केंद्र में डॉक्टर नदारद, रूम में सोई मिली ममता
गुरूवार की रात प्रभात खबर की टीम रात के 12 बजे सबसे पहले प्रसव केंद्र पहुंचे. जहां डॉक्टर नदारद थी. जबकि डॉक्टर रूम में ममता और परिचाकाएं सोई नजर आयी. हद तो प्रसव केंद्र में गर्भवतियों के बेड पर महिला सफाई कर्मी सोई थी. जबकि दूसरे बेड पर धरहरा से एक गर्भवती को लेकर आयी ईटवा की आशा सोई नजर आयी. जबकि वार्ड के अंदर आशा व ममता कर्मियों के प्रवेश नहीं करने की सूचना भी वार्ड में ही लगा था.महिला वार्ड में नदारद रही नर्स, ठंड व बुखार से तड़पती रही मरीज
महिला वार्ड में गुरूवार की रात 8 बजे के बाद परिचारिका नदारद थी. जबकि इस दौरान वार्ड में भर्ती लल्लू पोखर निवासी 8 माह की गर्भवती सोनम कुमारी ठंड और बुखार से तड़पती रही. जो टाइफाइड की मरीज थी. रात 1 बजे मरीज के परिजन इमरजेंसी वार्ड पहुंचकर इसकी सूचना दी, लेकिन परिचारिका नदारद थी और गर्भवती का भीएसटी अलमारी में बंद था. जिसके बाद इमरजेंसी वार्ड में तैनात स्टॉफ अमित कुमार ने महिला वार्ड पहुंचकर सोनम कुमारी का भीएसटी निकाला. जिसके बाद चिकित्सक द्वारा उसे दवा दिया गया. इतना ही नहीं वार्ड में भर्ती मरीजों को भी अपना स्लाइन खुलवाने इमरजेंसी वार्ड से ही कर्मियों को बुलाना पड़ा.——————————————————
बॉक्स—————————————————-
एमसीएच वार्ड में स्लाइन खुलवाने 2 घंटे भटकते रहे परिजन
मुंगेर : सदर अस्पताल के एमसीएच वार्ड में सिजेरियन प्रसव के बाद मुर्गीयाचक की प्रसुता नाजिया परवीन भर्ती थी. जिसका स्लाइन खत्म तो 11 बजे ही हो गया था, लेकिन परिचारिकाओं के नहीं होने और प्रसव केंद्र की परिचारिकाओं के सोये होने के कारण परिजन लगभग 2 घंटे तक भटकते रहे. वहीं रात 1 बजे आखिरकार मरीज के परिजन इमरजेंसी वार्ड पहुंचे. जहां कर्मियों से अनुरोध कर एमसीएच वार्ड में भर्ती नाजिया का स्लाइन खुलवाया गया. जबकि इस दौरान 2 घंटे तक स्लाइन लगा होने के कारण नाजिया सिजेरियन प्रसव के बाद ठीक से सो नहीं पायी.
आईसीयू वार्ड में भर्ती मरीज की मौत, आराम फरमाती रही नर्स
मुंगेर : सदर अस्पताल के आईसीयू वार्ड में गुरूवार को 8.18 बजे छोटी केशोपुर निवासी 64 वर्षीय भुवनेश्वर साह को सांस की तकलीफ के बाद भर्ती किया गया. जिसका इमरजेंसी वार्ड में भर्ती करने के पूर्व एसपीओ-2 लेवल 86 था. वहीं इमरजेंसी वार्ड से आईसीयू वार्ड आने के बाद उसे ऑक्सजीन व कॉर्डिेयेक मॉनिटर लगा दिया गया. इस बीच रात 12 बजे भुवनेश्वर साह के पुत्र आशुतोष कुमार ने कॉर्डियेक मॉनिटर पर कोई रिडिंग नहीं आने की जानकारी वहां तैनात परिचारिका अनिता कुमारी को दी, लेकिन परिचारिका कक्ष में आराम फरमा रही परिचारिका ने आशुतोष को ही इमरजेंसी वार्ड जाकर किसी को बुलाने को कह दिया गया. जिसके बाद इरमजेंसी वार्ड से स्टॉफ अमित कुमार आईसीयू वार्ड पहुंचा. जहां उसे उसने इसकी सूचना चिकित्सक डा. अजय कुमार को दी. जिसके बाद चिकित्सक द्वारा जांच के उपरांत भुवनेश्वर साह को मृत घोषित कर दिया गया. हद तो यह रही कि 8.18 बजे भर्ती होने के बाद से रात 1 बजे तक वार्ड की परिचारिका द्वारा एक बार भी मरीज का वाइल रिडिंग नोट नहीं किया गया.
कहते हैं अस्पताल उपाधीक्षक
अस्पताल उपाधीक्षक डा. रमन कुमार ने बताया कि वे शुक्रवार को अवकाश पर थे. सिविल सर्जन द्वारा मामले की जानकारी दी गयी. शनिवार को मामले की जानकारी लेकर संबंधित लोगों के विरूद्ध कार्रवाई की जायेगी.
कहते हैं सिविल सर्जन
सिविल सर्जन डा. विनोद कुृमार सिन्हा ने बताया कि मामले को लेकर अस्पताल उपाधीक्षक को निर्देशित किया गया है कि संबंधित ममता, आशा, सफाईकर्मी, परिचारिका, चिकित्सक सभी की जानकारी लेकर कार्रवाई करते हुये सूचित कराया जाये. उन्होंने कहा कि इस प्रकार की लापरवाही कतई बर्दाश्त नहीं की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है