जमालपुर. अमृत भारत स्टेशन योजना के पहले चरण का काम लगभग 90% पूरा कर लिया गया है. दूसरे चरण का काम आरंभ होने के बाद ही ईस्ट कॉलोनी क्षेत्र से रेलवे स्टेशन की कनेक्टिविटी संभव हो पाएगी. पहले चरण के काम पूरा होने के बाद दूसरा चरण का काम तब आरंभ होगा जब पहले चरण के पूर्ण कामों का उद्घाटन कर लिया जाएगा. ऐसे में अभी 3 से 4 महीने के बाद ही दूसरा चरण का काम आरंभ होने की संभावना जताई गई है. वैसे पहले चरण का कार्य मंथर गति से चल रहा है.
मालदा रेल मंडल के 15 में से मात्र दो स्टेशन पर प्रथम चरण का कार्य हुआ पूरा
जानकारी के अनुसार मालदा रेल मंडल अंतर्गत जिन 15 रेलवे स्टेशनों पर अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत काम चल रहा है. उनमें से मात्र दो रेलवे स्टेशन पर अब तक काम पूरा हो पाया है. जहां योजनाओं का उद्घाटन हो चुका है. इनमें से एक रेलवे स्टेशन बिहार में है तो दूसरा रेलवे स्टेशन झारखंड में है. बिहार के पीरपैंती और झारखंड के राजमहल रेलवे स्टेशन पर संपन्न कार्य को रेल यात्रियों को सौंप दिया गया है. जबकि शेष 13 रेलवे स्टेशनों पर चलने वाला कार्य अबतक पूरा नहीं हो पाया है. ऐसे में दूसरे चरण के काम प्रारंभ होने में विलंब होने की संभावना है. साथ ही जमालपुर स्टेशन की कनेक्टिविटी ईस्ट कॉलोनी से जोड़ने में अभी लंबा समय लग सकता है. हालांकि पहले चरण में सर्कुलेटिंग एरिया, इंटरनल फुट ओवर ब्रिज, लिफ्ट एस्केलेटर, फर्नीचर वेटिंग हॉल, टॉयलेट का कार्य पूरा हो चुका है. परंतु अभी भी कॉमर्शियल बिल्डिंग का कार्य पूरा होना बाकी है. इसी प्रकार छोटे-छोटे कार्य रंगरोगन का कार्य भी बाकी बचा हुआ है.
फुट ओवर ब्रिज से होगी ईस्ट कॉलोनी की कनेक्टिविटी
जमालपुर रेलवे स्टेशन के प्लेटफाॅर्म को ईस्ट कॉलोनी की तरफ से जोड़ा जाएगा. इसके लिए छोटी पुल के स्थान पर लगभग 12 मीटर चौड़े फुट ओवर ब्रिज का निर्माण किया जाना है. फुट ओवरब्रिज की एक ओर स्टॉल बनाया जाएगा. जहां रेल यात्रियों की जरूरत की सामग्री की बिक्री की जाएगी. यह फुट ओवरब्रिज बर्फ घर के नजदीक ईस्ट कॉलोनी से मिलेगी. एक दूसरा फुट ओवरब्रिज ईस्ट कॉलोनी के पोस्ट ऑफिस रोड से मिलेगी. पिछले दिनों यहां पहुंचे वरीय रेल अधिकारी ने बताया था कि ईस्ट कॉलोनी क्षेत्र में उस तरफ के लोगों के लिए टिकट काउंटर की भी व्यवस्था की जाएगी. ताकि उधर के लोग जुबली बेल चौक का चक्कर लगाने से बच सकेंगे. हालांकि अबतक फुटओवर ब्रिज का काम आरंभ नहीं होने से ईस्ट कॉलोनी क्षेत्र के लोगों में निराशा है.
कहते हैं अधिकारी
इस संबंध में मुख्यालय मालदा के पब्लिक रिलेशन कार्यालय की ओर से बताया गया कि दो से तीन महीने में जमालपुर, सुल्तानगंज, शिव नारायणपुर और कहलगांव रेलवे स्टेशन पर अमृत भारत योजना कार्य संपन्न कर उसका उद्घाटन किया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है