22.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

ईस्टर्न रेलवे मेंस यूनियन ने कारखाना में निकाली रैली, किया प्रदर्शन

रेल इंजन कारखाना जमालपुर में सोमवार को ईस्टर्न रेलवे मेंस यूनियन कारखाना शाखा द्वारा हेल्थ यूनिट से विशाल रैली निकाली गयी

जमालपुर

. रेल इंजन कारखाना जमालपुर में सोमवार को ईस्टर्न रेलवे मेंस यूनियन कारखाना शाखा द्वारा हेल्थ यूनिट से विशाल रैली निकाली गयी. जो विभिन्न शॉप का परिभ्रमण कर हेल्थ यूनिट के पास सभा में तब्दील हो गयी. सभा के बाद यूनियन के प्रतिनिधियों ने मुख्य कारखाना प्रबंधक को स्थानीय और केंद्रीय मांगों के समर्थन में ज्ञापन सौंपा. कार्यक्रम का नेतृत्व शाखा अध्यक्ष कंबोज कुमार ने किया. मुख्य वक्ता केंद्रीय पदाधिकारी अनिल प्रसाद यादव एवं विशिष्ट वक्ता एएआरएफ के वीरेंद्र प्रसाद यादव थे. संयुक्त सचिव गोपाल, सहायक सचिव संजीव कुमार और शाखा सचिव परमानंद कुमार ने संयुक्त रूप से जमालपुर कारखाना को मल्टी स्पेशलिटी अस्पताल के रूप में परिणत करने, वैगन रिपेयरिंग के लिए इंफ्रास्ट्रक्चर तैयार किये जाने, जमालपुर कारखाना में कर्मचारियों की संख्या 10000 किये जाने, निर्माण से संबंधित सभी कार्य अस्थाई रेल कर्मियों से करवाये जोन, यूपीएस में हो रही 10% कटौती को सूद सहित वापस किये जाने एवं विद्युत इंजन एमू और मेमू का लोड कारखाना को दिये जाने की मांग की. उन्होंने कहा कि अपनी मांगों को लेकर मेंस यूनियन लगातार संघर्ष कर रही है. जबतक मांग पूरा नहीं कर लिया जाता, तबतक संघर्ष जारी रहेगा. मुख्य वक्ता ने कहा कि स्थानीय समस्याओं के समाधान के लिए केंद्रीय स्थाई वार्ता तंत्र की बैठक में लगातार संघर्ष चल रहा है. जिसका परिणाम है कि जमालपुर कारखाने के मुख्य रेलवे अस्पताल के इंफ्रास्ट्रक्चर को बढ़ाने के लिए बड़े स्तर पर पैसा दिया गया है. यूनियन के सतत प्रयास के बाद जमालपुर कारखाना के इंफ्रास्ट्रक्चर को भी बेहतर करने की बात तय हो चुकी है. यह कार्य जमीनी स्तर पर जल्द ही दिखाई देने लगेगा. कारखाना के स्वीकृत स्ट्रैंथ को बढ़ाने के लिए भी संघर्ष जारी है और हम इसे हासिल कर लेंगे. विशिष्ट वक्ता ने कहा कि निश्चित पेंशन की मांग पूरी हो चुकी है, परंतु कर्मचारियों के वेतन से हो रही 10% कटौती को सूद सहित वापस करने का हमारा संघर्ष जारी है. इसके लिए जरूरी है कि सभी कर्मचारी एकजुट होकर साथ दें. मौके पर रंजीत कुमार सिंह, मृत्युंजय कुमार सिंह, रिजवान आलम, अभिमन्यु पासवान, रविंद्र यादव, पूरन सोरेन, राहुल रमन, राजीव कुमार, अमरेंद्र कुमार मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel