मुंगेर. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बढ़ी हुई पेंशन राशि का शुक्रवार को पेंशनधारियों के खाते में डीबीटी के माध्यम से भेजा. इसे लेकर मुंगेर किला स्थित प्रेक्षागृह में एक कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया. इसकी अध्यक्षता सूचना एवं प्रौद्योगिकी मंत्री सह जिले के प्रभारी मंत्री कृष्ण कुमार मंटू ने की. तीनों विधायक प्रणव कुमार यादव, राजीव कुमार सिंह, अजय कुमार सिंह व डीएम अरविंद कुमार वर्मा मुख्य रूप से मौजूद थे. प्रभारी मंत्री ने कहा कि हमारी सरकार गरीब, मजदूर और आमजन की भलाई के लिए है. राज्य की जनता के लिए हमारी सरकार कितना कटिबद्ध है, कितना सोचती है. आज आपलोगों को महसूस हो रहा होगा. एक माह पूर्व जो पेंशन राशि बढ़ाने की घोषणा सरकार ने की थी, उसे आज पूरा कर दिया. सीधे 1 करोड़ 11 लाख 9 हजार 949 पेंशनधारियों के खाते में डीबीटी के माध्यम से भेज दिया गया. बुजुर्ग, विधवा और दिव्यांगजन इस बढ़ी हुई पेंशन राशि का असली हकदार है. सरकार ने पेंशन राशि बढ़ा कर समाज में इनको सम्मानजनक जिंदगी जीने का अधिकार दिया है. पेंशनधारियों को अब 400 रुपये की पेंशन की राशि के बदले 1,100 रुपये की राशि दी जायेगी. राज्य सरकार राज्य की जनता के लिए विभिन्न प्रकार की योजनाएं चला रही है, जिसे केंद्र सरकार द्वारा भी काफी सराहा जा रहा है. राज्य सरकार जितना बिहार के विकास के लिए चिंतित है, उतना ही केंद्र सरकार भी बिहार के विकास के लिए प्रयत्नशील है. आसन्न विधानसभा चुनाव में उनके हित में आपलोगों को भी आगे आना होगा. उन्होंने पढ़ाई पर जोर देते हुए कहा कि आप अपने बच्चों को पढ़ाई के लिए प्रेरित करें, पैसे की कमी नहीं आयेंगी. क्योंकि सरकार ने छात्र-छात्राओं को पढ़ाई पूरी करने के लिए योजना चला रखी है. सरकार का मानना है कि पढ़ेगा बिहार, तभी आगे बढ़ेगा बिहार. मौके पर डीडीसी अजीत कुमार सिंह, मेयर कुमकुम देवी, सहित सैकड़ों पेंशनधारी लाभुक उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है