24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

कंदनी जंगल के पहाड़ की गुफा से नक्सलियों के इलेक्ट्रॉनिक्स गैजेट्स बरामद

कंदनी जंगल के पहाड़ की गुफा से नक्सलियों के इलेक्ट्रॉनिक्स गैजेट्स बरामद

हवेली खड़गपुर. एसटीएफ के जवानों एवं खड़गपुर थाना पुलिस ने कंदनी जंगल में नक्सली गतिविधियों पर कार्रवाई करने के उद्देश्य से छापेमारी अभियान चलाया. लेकिन नक्सली पुलिस के आने की भनक मिलते ही फरार हो गये. इस दौरान पुलिस ने कंदनी जंगल के पहाड़ की गुफा से नक्सली डायरी सहित कई समान बरामद की है. इससे स्पष्ट होता है कि क्षेत्र में नक्सलियों की चहलकदमी बढी है और किसी वारदात को अंजाम देने की फिराक में हैं. थानाध्यक्ष सुरेंद्र कुमार मिश्रा ने बताया कि गुप्त सूचना मिली कि खड़कपुर जंगल स्थित कंदनी गांव के बड़की सवासीन पहाड़ पर स्थित एक गुफा में नक्सलियों ने कुछ सामान रखा है. इसी सूचना पर एसटीएफ की टीम एवं खड़गपुर पुलिस के जवानों ने कंदनी गांव के बड़की सवासीन पहाड़ स्थित गुफा पहुंची तो देखा कि एक झोला में कुछ सामान रखा हुआ है. जब झोले की तलाशी ली गई तो उसमें 2 फ्लैश लाइट कैमरा, एक मेडिकल बॉक्स, एक मैगजीन लगा हुआ देसी पिस्टल, तीन नक्सली पॉकेट डायरी, एक टूटा हुआ घड़ी, एक छोटा टॉर्च, वीवो कंपनी एक एंड्राइड मोबाइल, एक चार्जर, एक पेन ड्राइव, चालीस मेमोरी कार्ड बरामद हुई. वहीं पुलिस के आने की भनक मिलते ही नक्सली फरार हो गया. इस अभियान में खड़गपुर थाना के अपर थानाध्यक्ष संजीव कुमार तथा एसटीएफ के जवान शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel