24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

वाहन के धक्के में स्कूटी सवार महिला दारोगा घायल

ड्यूटी खत्म कर शुक्रवार की रात सफियासराय थाना परिसर से निकली स्कूटी सवार महिला दारोगा सुबंता कुमारी थाना चौक पर अर्टिगा वाहन के धक्के में बुरी तरह घायल हो गयी.

घायल दारोगा का सफियासराय स्थित निजी नर्सिंग होम में चल रहा इलाज

मुंगेर. ड्यूटी खत्म कर शुक्रवार की रात सफियासराय थाना परिसर से निकली स्कूटी सवार महिला दारोगा सुबंता कुमारी थाना चौक पर अर्टिगा वाहन के धक्के में बुरी तरह घायल हो गयी. जिसे थाने में तैनात पुलिसकर्मियों ने इलाज के लिए पास के ही मुंगेर इमरजेंसी हॉस्पिटल में भर्ती कराया, जहां उसका इलाज चल रहा है. वह खतरे से बाहर है, लेकिन दुर्घटना में उसके दाहिना हाथ के कलाई की हड्डी टूट गयी है. बताया जाता है कि सफयासराय थाने में एसआइ सुबंता कुमारी तैनात है. शुक्रवार की रात वह ड्यूटी खत्म होने पर थाना परिसर से अपनी स्कूटी पर सवार होकर कासिम बाजार थाना क्षेत्र के पुरानीगंज स्थित अपने किराये के घर जाने के लिए निकली. जैसे ही वह थाने से स्कूटी लेकर निकल कर एनएच-80 पर थाना चौक पार कर रही थी, तभी लखीसराय की ओर से आ रही एक तेज रफ्तार अर्टिगा वाहन ने स्कूटी में धक्का मार दिया. धक्का लगते ही वह स्कूटी सहित सड़क पर गिर गयी. टक्कर की आवाज पर थाने से पुलिसकर्मी बाहर निकले तो अपने ही महिला एसआइ को घायल पड़ा देखा. पुलिस ने जहां अर्टिगा वाहन और चालक को हिरासत में लिया, वहीं घायल महिला दारोगा सुबंता को इलाज के लिए पास के ही मुंगेर इमरजेंसी हॉस्पिटल में भर्ती कराया. चिकित्सकों ने बताया कि महिला एसआइ के दाहिने हाथ के कलाई की हड्डी टूट गयी है, जबकि अंदरुनी चोटें भी आई है. एसआइ पूरी तरह खतरे से बाहर है. थानाध्यक्ष अमरेश कुमार ने बताया घायल एसआइ का इलाज निजी नर्सिंग होम में चल रहा है, पुलिस मामले की जांच कर रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel