जमालपुर . जमालपुर बिजली विभाग के जूनियर इंजीनियर रामकिशोर कुमार के नेतृत्व में छापेमारी दल ने ईस्ट कॉलोनी थाना क्षेत्र में छापेमारी कर दो उपभोक्ताओं को बिजली चोरी करते पाया. जिसके विरुद्ध जुर्माना किया गया है. साथ ही ईस्ट कॉलोनी थाना में प्राथमिक की भी दर्ज करायी गयी है. जूनियर इंजीनियर ने कहा है कि बड़ी आशिकपुर खटीक टोला निवासी विद्या मंडल के पुत्र अजय मंडल और प्यारेलाल मंडल बिजली की चोरी कर रहे थे. इन लोगों का बिजली बिल बकाया रहने के कारण कनेक्शन काट दिया गया था, परंतु दोनों उपभोक्ता पोल के बॉक्स में सर्विस कनेक्शन जोड़कर बिजली की चोरी कर रहे थे. जिसे लेकर अजय मंडल और सारे लाल मंडल के विरुद्ध 15,000 से अधिक की राशि का जुर्माना किया गया है. थानाध्यक्ष संजीत कुमार ने बताया कि इस संबंध में दोनों उपभोक्ताओं के विरुद्ध अलग-अलग प्राथमिकी दर्ज की गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है