मुंगेर.
कासिम बाजार थाना क्षेत्र अंतर्गत चूआ बाग स्थित वी मार्ट के निचले तल में सोमवार की देर शाम शॉर्ट सर्किट के कारण आग लग गई. आग लगने के कारण चारों ओर धुआं फैल गया. स्थानीय लोगों द्वारा कासिम बाजार थाना और अग्निशमन विभाग को सूचना दी गई. अग्निशमन विभाग की ओर से पांच दमकल मौके पर पहुंच कर आग काबू पाया. कासिम बाजार थाना अध्यक्ष रूबिकांत कश्यप ने बताया कि आग लगने की सूचना पर पुलिस बल को मौके पर भेजा गया. आग लगने की घटना में किसी प्रकार के जान माल के क्षति की सूचना नहीं है. वी-मार्ट के निचले तल में आग लगी है नुकसान का आकलन किया जा रहा है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है