पुलिस अधीक्षक ने क्राइम मिटिंग में की आपराधिक घटनाओं की समीक्षा, दिये आवश्यक दिशा-निर्देश फोटो संख्या – फोटो कैप्शन – 24. पुलिस पदाधिकारियों के साथ क्राइम मिटिंग करते एसपी प्रतिनिधि, मुंगेर —————————– पुलिस लाइन सभागार में गुरुवार को क्राइम मिटिंग में पुलिस अधीक्षक सैयद इमरान मसूद ने आपराधिक घटनाओं की समीक्षा की और पुलिस पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया. एक ओर जहां अपराध नियंत्रण पर फोकस करने का निर्देश दिया, वहीं दूसरी और फरार अपराधियों व वारंटियों की गिरफ्तारी सुनिश्चित करने करने का निर्देश दिया. उन्होंने स्पष्ट कहा कि पुलिस का खौफ अपराधियों और गलत गतिविधियों में शामिल असमाजिक तत्वों पर दिखना चाहिए. एसपी ने जून में प्रतिवेदित कांडों की थानावार समीक्षा की ओर थानाध्यक्षों को इसे लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश दिया. लैंगिक अपराधों से बालकों का संरक्षण अधिनियम-2012 के बारे में सभी अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी व थानाध्यक्षों को जानकारी देते हुए कहा कि थाना में चाईल्ड फ्रेंडली कॉर्नर की स्थापनों करें और वहीं पर उससे फ्रेंडली बात करें. उन्होंने कहा कि अग्रिम दिये गये लक्ष्य के आलोक में कांडों का निष्पादन करें. खास कर एससी-एसटी कांडों का 60 दिनों के अंदर निष्पादन करें. एसपी ने एक सप्ताह के अनंद सर्किल इंस्पेक्टर को पॉकेट डिस्पोजल कांडों का पूर्ण से निष्पाद करने का निर्देश दिया. उन्होंने समय पर कांड दैनिकी, जख्म व पोस्टमार्टम रिपोर्ट न्यायालय में उपलब्ध कराने का निर्देश दिया. जबकि न्यायालय से निर्गत वारंट, कुर्की व इश्तेहार का तामिला कराने का आदेश दिया. साथ ही वाहनों के उपस्थापन कके लिए थानाध्यक्ष को विशेष निर्देश दिये. उन्होंने कहा कि गश्ती पर फोकस करें और वाहन चेकिंग के क्रम में रोको-टोको अभियान चलाने, बैंक, स्टेशन, पेट्रोप पंप के आस-पास वाले क्षेत्रों में गहन चेकिंग की कार्रवाई करने को कहा. उन्होंने हथियार, शराब को लेकर लगातार अभियान चलाने और नये आपराधिक कानूनों के तहत थानाध्यक्षों को कार्य करने का निर्देश दिया. बैठक में सभी डीएसपी, एसडीपीओ, सर्किल इंस्पेक्टर, थानाध्यक्ष, पुलिस कार्यालय के सभी शाखा प्रभारी उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है