24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सरकारी जमीन पर लगी दुकानें होंगी चिन्हित, नंबरिंग कर वसूली जायेगी राशि

विश्व प्रसिद्ध श्रावणी मेला में अब महज चार दिन शेष है. श्रावणी मेला में सरकारी स्तर पर मिलने वाली सुविधाओं की तैयारी अब जोर पकड़ ली है.

श्रावणी मेला आरंभ होने में चार दिन शेष, तैयारी जारी

तारापुर. विश्व प्रसिद्ध श्रावणी मेला में अब महज चार दिन शेष है. श्रावणी मेला में सरकारी स्तर पर मिलने वाली सुविधाओं की तैयारी अब जोर पकड़ ली है. सोमवार को एसडीओ राकेश रंजन कुमार ने संपूर्ण कांवरिया पथ का निरीक्षण किया और शेष बचे कार्यों को शीघ्र पूर्ण करने का निर्देश दिया.

कांवरिया पथ में वाहनों के प्रवेश पर रहेगा

प्रतिबंध

निरीक्षण के दौरान एसडीओ ने कहा कि आगामी 11 जुलाई से सावन प्रारंभ होगा, लेकिन इससे पूर्व ही कांवरियों का चलना प्रारंभ हो गया है. कांवरिया पथ में कांवरियों के लिए चिन्हित कुछ जगहों पर टॉयलेट उपयोग हेतु खोल दिया गया है. जबकि प्रशासनिक शिविर का ढांचा भी तैयार हो गया है. उन्होंने बताया कि कांवरिया पथ पर वाहनों का आना-जाना प्रतिबंधित रहेगा. जहां भी अतिक्रमण कायम है, वहां शीघ्र अतिक्रमण हटाया जायेगा. उन्होंने सरकारी जमीन पर खुले दुकानों की नंबरिंग करने की बात कही, ताकि पर्याप्त राजस्व की वसूली हो सके. 10 जुलाई को सभी दुकानों पर मूल्य तालिका लगा दी जाएगी. उन्होंने बताया कि कुमरसार एवं खैरा में कांवरिया सांस्कृतिक कार्यक्रम का आनंद लेंगे.

बिना कनेक्शन लिए बिजली उपभोग करने वाले दुकानदारों पर होगी कार्रवाई

कांवरिया पथ में निर्बाध रूप से बिजली की आपूर्ति हो, इसे लेकर लगभग सारी तैयारियां पूर्ण कर ली गयी है. विद्युत विभाग के अभियंता संतोष कुमार की मानें तो कांवरिया पथ पर जहां 11 केवी तार का क्रॉसिंग है, उसको बदलकर कवर वायर लगा दिया गया है. जहां तार लटका था, वहां तार की खिंचाई कर दी गई है. कांवरिया पथ पर मिल्की एवं छत्रहार मोड़ में स्थापित दो ट्रांसफार्मर की बांस से घेराबंदी की गई है. ट्रांसफार्मर में स्वीच सिस्टम को भी ठीक कर दिया गया है, ताकि श्रावणी मेला में परेशानी नहीं हो. वहीं पीएसएस ग्रिड में भी सर्विसिंग करा दी गयी है. उन्होंने कहा कि मेला के दौरान कांवरिया पथ पर मानव बल मौजूद रहेंगे. ताकि आकस्मिक किसी भी प्रकार के फाॅल्ट को अविलंब दूर किया जा सके. अभियंता ने बताया कि दुकानदारों को कनेक्शन के लिए कहा गया है. यदि कोई भी दुकानदार बिजली चोरी करते पाये जायेंगे तो उनके विरुद्ध जुर्माना लगाते हुए प्राथमिकी दर्ज कराई जायेगी.

टूटे बेंच की नहीं हुई मरम्मत, सफाई व झाड़ी हटाने का कार्य

अधूरा

श्रावणी मेला की तैयारी को लेकर धोबई में टेंट सिटी बनाने का कार्य चल रहा है. टूटे बेंच की मरम्मत नहीं हुई है, जबकि सफाई एवं झाड़ी हटाने का कार्य भी अधूरा है. गोगाचक धर्मशाला में आरओ नहीं लगाया गया है. मौजमा, बिहमा एवं गोगाचक प्यूरीफायर लगा दिया गया है. कनीय अभियंता शफी अहमद ने बताया कि लगभग कार्य पूर्ण हो चुके है. केवल टोटी लगाने का कार्य शेष है. वहीं सड़कों पर बालू बिछाने के बाद कई जगह स्टॉक भी रखा गया है. धूप में बालू पर पानी के छिड़काव के लिए पांच टैंकर की व्यवस्था की गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel