मुंगेर. गुरुवार की सुबह लखीसराय-मुंगेर मुख्य पथ पर हेमजापुर के समीप एक साइकिल सवार को बचाने के चक्कर में कांवरियों से भरा सीएनजी ऑटो पलट गया. इस दुर्घटना में उत्तर प्रदेश के गोंडा जिला के केवलपुर निवासी चार कांवरिया घायल हो गये. जिसमें 50 वर्षीय मंगली प्रसाद, 45 वर्षीय रामतेज प्रसाद अधिक घायल थे. जिन्हें स्थानीय लोगों के सहयोग से पास स्थित आरएमपी डाक्टर के यहां परहम पट्टी कराने के बाद बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल भिजवाया गया. मंगली प्रसाद के बाएं हाथ की हड्डी टूट गई है, जबकि रामतेज प्रसाद के पैर में गंभीर चोट है. घायल कांवरियां ने बताया कि 6 कांवरियों का ग्रुप ट्रेन से किऊल उतर कर सीएनजी ऑटो से सुलतानगंज जा रहा था. इसी दौरान ऑटो दुर्घटनाग्रस्त हो गयी. जिसमें हम सभी घायल हो गये.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है