मुंगेर. जिले के गंगा पार झौवा बहियार गांव में दबंगों ने क्रूरता और अमानवीयता की हद पार कर दी. चोरी के आरोप में छोटे-छोटे चार बच्चों के हाथों को रस्सी में बांध कर न सिर्फ पिटाई की गयी, बल्कि उनको पूरे गांव में घुमाया गया. इसका वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इसमें स्पष्ट दिख रहा है कि अपराध बोध और इस क्रूर सजा के कारण गांव में घुमाने के दौरान नाबालिग अपनी नजर नहीं उठा पा रहे थे. हैरानी की बात यह रही कि सजा पाने वाले नाबालिग के परिजन भी इसका विरोध नहीं कर पा रहे थे.
बताया जाता है बरियारपुर प्रखंड के गंगा पार हरिणमार थाना क्षेत्र के झौवा बहियार गांव में एक व्यक्ति के घर से 25 किलो मटर की चोरी हो गयी. खेजबीन में पता लगा, तो गांव के एक नाबालिग को शनिवार को पकड़ा गया. उसने चोरी करने की बात न सिर्फ कबूली, बल्कि अपने साथ चोरी में शामिल तीन अन्य नाबालिग दोस्तों का नाम भी बताया. फिर एक-एक कर तीन अन्य बच्चों को उसके घर से पकड़ कर गांव के चौराहे पर लाया गया. पहले चारों की पिटाई की गयी. उसके बाद चारों के हाथों को रस्सी से बांध कर पूरे गांव में घुमाया गया. इस दौरान गांव के कुछ अन्य किराना दुकानदार व लोगों ने भी अपने-अपने यहां हुई चोरी का ठीकरा इन पर लगा दिया. जब चारों को रस्सी में बांध कर गांव में घुमाया जा रहा था, तो उनकी आंखों से आंसू निकल रहे थे. इस पूरी घटना का 20 सेकेंड का वीडियाे सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. हालांकि प्रभात खबर इस वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है.कहते हैं पुलिस अधीक्षक
पुलिस अधीक्षक सैयद इमरान मसूद ने बताया कि वीडियो मिला है. इसकी जांच करायी जा रही है. दोषियों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जायेगी. कानून हाथ में लेने की छूट किसी को नहीं हैं.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है