24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

क्रेटा वाहन से 18 लाख का गांजा बरामद, चालक गिरफ्तार

असरगंज की तरफ एक उजले रंग का क्रेटा वाहन आ रही है.

– बेगूसराय के साहेबपुर कमाल में लोड किया था 75 किलो गांजा, तारापुर में देना था डिलीवरी

– विक्रेता, खरीदार, वाहन मालिक व चालक के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज

– श्रावणी मेला में गांजा को खपाने की थी तैयारी

मुंगेर

असरगंज थाना पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान धपड़ी-असरगंज मार्ग में एक क्रेटा वाहन से 75 किलो गांजा बरामद किया. पुलिस ने वाहन चालक को गिरफ्तार कर लिया. जो बेगूसराय जिले के साहेबपुर कमाल थाना क्षेत्र के बिंद टोली निवाी बिट्टू कुमार है. वह साहेबपुर से गांजा लोड कर तारापुर डिलीवरी देने जा था. इस मामले में पुलिस के बयान पर असरगंज थाना में एनडीपीएस एक्ट के तहत प्राथमिकी दर्ज की गयी. जिसमें विक्रेता, खरीदार, वाहन मालिक व चालक को नामजद किया गया है. जिसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है.

पुलिस अधीक्षक सैयद इमरान मसूद ने बताया कि असरगंज थाना पुलिस को सूचना मिली कि धपरी की ओर असरगंज की तरफ एक उजले रंग का क्रेटा वाहन आ रही है. जिसमें भारी मात्रा में गांजा तस्करी कर ले जाया जा रहा है. एसडीपीओ तारापुर के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया. जिसने दंडाधिकारी के नेतृत्व में बेराय गांव के पास वाहन चेकिंग अभियान शुरू किया. इसी दौरान धपरी की तरफ से आ रही एक क्रेटा वाहन पुलिस को देखकर वाहन घुमाकर भागने का प्रयास किया, लेकिन पुलिस टीम ने उसे पकड़ लिया. जब वाहन की तलाशी ली गयी तो उससे तीन बोरा में से प्रत्येक बोरा में एक-एक किलो का 25 पार्सल पैकेट बरामद हुआ है. जिसमें कुल 75 किलो गांजा था. जिसका बाजार मूल्य 18 लाख रुपया है. गिरफ्तार चालक बेगूसराय जिले के साहेबपुर कमाल थाना क्षेत्र के बिंद टोलीनिवासी दामोदर राम का पुत्र बिट्टू कुमार है.

साहेबपुर कमाल से गांजा लेकर तारापुर जा रहा था डिलीवरी देने

गिरफ्तार चालक गांजा गिरोह का एक सक्रिय सदस्य है. जो गांजा डिलीवरी देने के साथ ही उसकी रकम भी अपने खाता में मोबाइल के माध्यम से लेता था अथवा नगदी रुपया लेता था. उसने बताया कि इस गांजा गिरोह का एक अन्य व्यक्ति सरगना है. उससे ही प्राप्त कर गाड़ी में रखे गांजा को तारापुर में किसी व्यक्ति को डिलीवरी देने जा रहा था. पुलिस को उसने दोनों का नाम बताया है. मादक पदार्थ बरामदगी को लेकर एनडीपीएस एक्ट में मामला दर्ज किया गया है. पुलिस सरगना, डिलीवरी लेने वाला एवं वाहन मालिक की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है.

श्रावणी मेला में खपाने की थी तैयारी

बताया जाता है कि श्रावणी मेला में प्रतिबंधित गांजा की बिक्री चरम पर रहती है. क्योंकि भगवान भोलेनाथ का प्रसाद समझ कर कुछ कांवरियां थकान मिटाने के लिए गांजा का सेवन करते है. जिसका भरपुर फायदा गांजा कारोबारी उठा रहा है. बेगूसराय जिले के साहेबपुर कमाल, मथार सहित अन्य जगहों से गांजा की तस्करी असरगंज, तारापुर, संग्रामपुर से लेकर देवघर तक तस्कर कर रहे है. जिसे श्रावणी मेला मे खपाया जा रहा है. जो गांजा पुलिस ने बरामद किया. उसे भी श्रावणी मेला में ही खपाया जाना था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel