23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

संदिग्ध परिस्थिति में डेढ़ माह की बच्ची की मौत, परिजनों ने किया हंगामा

प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र जमालपुर में शनिवार को उस समय स्थिति असहज हो गयी. जब डेढ़ महीने की एक मृतक बच्ची के साथ उसके परिजन प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंच गए.

जमालपुर. प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र जमालपुर में शनिवार को उस समय स्थिति असहज हो गयी. जब डेढ़ महीने की एक मृतक बच्ची के साथ उसके परिजन प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंच गए. जहां परिजनों ने आरोप लगाया कि शुक्रवार को टीकाकरण के बाद शनिवार को बच्ची की मौत टीकाकरण के कारण हो गयी. इस दौरान परिजन स्वास्थ्य केंद्र प्रबंधन पर आरोप लगाते हुए हंगामा करने लगे. इस बीच सूचना पर पहुंचे प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ संजय कुमार सुमन और ईस्ट कॉलोनी थानाध्यक्ष संजीत कुमार ने परिजनों को समझा-बुझा कर मामला शांत कराया. बताया गया कि शुक्रवार को नवजात शिशुओं के लिए सामान्य टीकाकरण अभियान चलाया गया था. जहां टिकियापाड़ा निवासी विश्वकर्म कुमार के डेढ़ माह की बच्ची शबनम को भी दोपहर 12:00 टीका लगाया गया था. इसके बाद बच्ची सामान्य थी. बच्ची के पिता विश्वकर्मा कुमार ने बताया कि रात्रि 11:00 के तक बच्ची ठीक थी, लेकिन सोने के बाद सुबह वह मृत पायी गयी. इस दौरान सूचना पर स्वास्थ्य विभाग की सहयोगी संस्था भी पहुंची. अधिकारियों द्वारा मामले की जानकारी लेने के दौरान परिजनों ने बताया कि बच्ची को जमीन पर ही रात में सुलाया गया था. जिसके बाद जांच में बच्ची के पैर में किसी विषैले जीव के काटने का दाग नजर आया. जिसे लेकर बताया गया कि बच्ची की मौत टीकाकरण के कारण नहीं, बल्कि किसी विषैले जीव के काटने से हुई है. जिसके बाद परिजन शांत हुये. प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी ने बताया कि बच्ची की मौत टीकाकरण के कारण नहीं हुई है. टीकाकरण पूरी तरह सुरक्षित है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel