24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

रंगदारी मामले में आरोपित ने किया सरेंडर, दिन में मिला बेल, रात में फिर हथियार के साथ पकड़ाया

वासुदेवपुर थाना क्षेत्र के नयागांव बाजार में रंगदारी मांगने वाले जिस अपराधी चिंटू उर्फ रोशन की गिरफ्तारी की मांग को लेकर शुक्रवार को व्यवसायियों ने बाजार बंद, सड़क जाम व टॉयर जलाकर प्रदर्शन किया था

मुंगेर.

वासुदेवपुर थाना क्षेत्र के नयागांव बाजार में रंगदारी मांगने वाले जिस अपराधी चिंटू उर्फ रोशन की गिरफ्तारी की मांग को लेकर शुक्रवार को व्यवसायियों ने बाजार बंद, सड़क जाम व टॉयर जलाकर प्रदर्शन किया था. उस अपराधी ने रंगदारी मामले में कांड दर्ज होने पर शुक्रवार को न्यायालय में आत्मसमर्पण कर दिया और शुक्रवार को ही न्यायालय से उसे बेल भी मिल गया. लेकिन मुंगेर पुलिस ने शुक्रवार की ही मध्य रात फिर उसे हथियार के साथ गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया. जिसकी चर्चा शनिवार को कोर्ट से लेकर पूरे शहर में दिन भर होती रही.

व्यापारियों को रंगदारी नहीं देने पर बच्चों के अपहरण करने की दी थी धमकी

बताया जाता है कि गुरुवार को मुफस्सिल थाना क्षेत्र के शंकरपुर निवासी चिंटू कुमार उर्फ रोशन ने वासुदेवपुर थाना क्षेत्र के नयागांव बाजार में व्यापारियों से रंगदारी मांगी थी और रंगदारी नहीं देने पर बच्चों के अपहरण करने की धमकी दी थी. जिसके बाद शुक्रवार को अपराधी की गिरफ्तारी की मांग को लेकर स्थानीय व्यापारियों ने न सिर्फ नयागांव बाजार को बंद रखा था, बल्कि सड़क जाम कर टॉयर जला विरोध दर्ज कराया. विधि-व्यवस्था की समस्या उत्पन्न न हो इसको लेकर पीड़ित व्यवसायी शुभम कुमार के लिखित आवेदन पर वासुदेवपुर थाना में प्राथमिकी दर्ज करते हुए उसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार छापेमारी करने लगी. इसी दौरान शुक्रवार को ही उसने न्यायालय में आत्मसमर्पण कर दिया. लेकिन न्यायालय से उसे बेल मिल गया. बेल मिलने के बाद शुक्रवार की देर शाम वह नयागांव बाजार होते हुए शंकरपुर अपना घर चला गया. जब पुलिस को पता चला कि चिंटू को न्यायालय से बेल मिल गया है तो पुलिस परेशान हो गयी और शुक्रवार की मध्य रात में ही उसे गिरफ्तार किया गया. जिसके खिलाफ वासुदेवपुर थाना में आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज दर्ज किया्.

एक कट्टा व दो जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार

एसडीपीओ सदर अभिषेक आनंद ने बताया कि वासुदेवपुर थाना पुलिस को सूचना मिली कि एक लड़का पैदल श्यामपुर से नयागांव की ओर जा रहा है. जिसने शुक्रवार की रात करीब 12 बजे एनएच-333 बी पुल के नीचे से शंकरपुर निवासी चिंटू कुमार को एक कट्टा व दो जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया.

बोले पुलिस अधीक्षक

पुलिस अधीक्षक सैयद इमरान मसूद ने बताया कि नयागांव में रंगदारी मांगने वाला अपराधी चिंटू की गिरफ्तारी के लिए जब पुलिस छापेमारी करने लगी तो वह दवाब में आकर न्यायालय में आत्मसमर्पण कर दिया. लेकिन न्यायालय से उसे तत्काल ही बेल दे दिया गया. शुक्रवार की मध्य रात में पुलिस टीम ने हथियार व कारतूस के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया. जो उसी रंगदारी मामले में बेल पर छुटा हुआ अपराधी चिंटू निकला.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel