जमालपुर. ईस्टर्न रेलवे मेंस यूनियन कारखाना शाखा कार्यालय में मंगलवार को यूनियन के डेमोक्रेटिक युवा कमेटी ने महिला एवं युवा सम्मेलन का आयोजन किया. अध्यक्षता कमेटी के अध्यक्ष पंकज कुमार ने की. मुख्य अतिथि यूनियन के केंद्रीय सहायक महामंत्री पलास घोष तथा विशिष्ट अतिथि डेमोक्रेटिक जोनल युवा कमेटी के केंद्रीय सेक्रेटरी प्रहलाद दत्ता, केंद्रीय युवा एजुकेटर अरिंदम सरकार, केंद्रीय पदाधिकारी अनिल प्रसाद यादव एवं वीरेंद्र प्रसाद यादव थे. युवा कमेटी सचिव शिवव्रत गौतम ने कमेटी के वार्षिक कार्य का ब्योरा प्रस्तुत किया. गोपाल एवं रंजीत कुमार सिंह ने कहा कि आज युवा के साथ आगे कोई संगठन बढ़ रहा है तो वह ईस्टर्न रेलवे मेंस यूनियन है. भारतीय रेल में जो भी लड़ाई है. उसको इन्हीं कंधों की ताकत से लड़ा जा सकता है. मुख्य अतिथि ने कहा कि अगर युवा रेल में जागरूक नहीं होंगे तो निश्चित तौर पर रेल पूरी तरह से निजी हाथों में चली जाएगी, क्योंकि सरकार की नई श्रम नीति कानून पूरी तरह से मजदूर विरोधी है. वर्तमान में संविधान द्वारा हमें 29 श्रम अधिकार मिले हैं. जिसे यह सरकार समाप्त कर सिर्फ चार कानून को रखने पर तुली है. युवा एजुकेटर ने बताया कि पेंशन की मांग पूरी हो चुकी है, परंतु कर्मचारियों के वेतन से 10% कटौती को सूद सहित वापस करने के लिए हमारा संघर्ष जारी है. यूनियन चुनाव के समय सरकार पस्त संगठनों ने मौन रहकर सरकार को समर्थन दिया. मौके पर राजीव कुमार, अमरेंद्र कुमार, मंजू श्रीवास्तव, धनंजय कुमार, नूतन कुमारी, मधु कुमारी, सुमन भारती, प्रियंका कुमारी, प्रीति कुमारी, नीतू कुमारी, रेणु देवी आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है