मुंगेर. हरियाली तीज का उत्सव बुधवार को शहर के जैन धर्मशाला में बड़े ही धूमधाम के साथ मनाया गया. पारंपरिक आकर्षक पोशाक में सुसज्जित महिलाएं भगवान शिव व माता पार्वती की पूजा अर्चना की और उनको समर्पित गीतों पर भावपूर्व नृत्य प्रस्तुत किया. पूनम देवी व अंजू देवी ने बताया कि हरियाली तीज का उत्सव सौंदर्य और प्रेम के उत्सव के साथ एक धर्म का उत्सव है. इसमें सभी सुहागिनी महिलाओं का एक मंच पर आने का अवसर मिलता है. हम सभी के लिए यह एक गौरव की बात है. उन्होंने कहा कि जिस तरह से पुरातन रीति रिवाज लगभग विलुप्त होते जा रहे हैं. उनमें तीज महोत्सव काफी मायने रखता है. इससे महिलाएं अपनी पौराणिक संस्कृति से जुड़ने का सौभाग्य प्राप्त कर रही हैं. रीता गुप्ता, ललीता देवी, शोभा देवी, रश्मि कुमारी, सीता देवी, अंजु देवी, बबीता देवी, निशा, अर्चना, गुड़िया, कृष्णा, सोनी देवी ने बताया कि इस त्योहार पर भगवान भोलेनाथ और माता पार्वती की पूजा की जाती है. इस दिन शादी शुदा महिलाएं अपने पति की लंबी उम्र के लिए निर्जला व्रत भी रखती हैं. हाथों में मेहंदी लगाती हैं व सजती-संवरती हैं. हरियाली तीज पर व्रत की कथा पढ़ते या सुनते हैं. साथ ही इस दिन हरियाली तीज के खास गीत भी गाए जाते हैं. उन्होंने कहा कि हिदू धर्म में हरियाली तीज का खास महत्व है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है