23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

होमगार्ड जवान की पिटाई, तीन आरोपी गिरफ्तार

ई-रिक्शा चालक व उसके सहयोगियों ने आरक्षी का काॅलर पकड़ कर बुरी तरह पीटा. बाद में अन्य सहयोगियों के आने पर किसी तरह छुड़ाया गया. इस मामले में होमगार्ड जवान के

तारापुर श्रावणी मेला में धोबई कांवरिया पथ पर बेतरतीब तरीके से वाहन लगाने पर गुरुवार की रात ई-रिक्शा चालक के सहयोगियों ने एक होमगार्ड जवान की पिटाई कर दी. इस मामले में धोबई अस्थायी पुलिस ओपी में तैनात होमगार्ड जवान पंकज कुमार यादव ने तारापुर थाना में लिखित शिकायत की है. इस मामले में तीन आरोपी गिरफ्तार किये गये. बताया जाता है कि धोबई अस्थायी पुलिस ओपी में तैनात आरक्षी पंकज यादव द्वारा एक ई-रिक्शा चालक को गाड़ी सही तरीके से लगाने की हिदायत दी. इस बात पर ई-रिक्शा चालक व उसके सहयोगियों ने आरक्षी का काॅलर पकड़ कर बुरी तरह पीटा. बाद में अन्य सहयोगियों के आने पर किसी तरह छुड़ाया गया. इस मामले में होमगार्ड जवान के लिखित शिकायत करने के बाद आरोपी सुमन कुमार यादव, सूरज कुमार यादव, राकेश कुमार यादव को गिरफ्तार कर लिया गया. —————————————————————————————– नाला निर्माण को लेकर खोदे गये गड्ढे में कांवरिया का वाहन फंसा तारापुर : सावन के पवित्र महीने में जब हजारों श्रद्धालु देवघर जाने की तैयारी में जुटे हैं तो बुनियादी सुविधाओं की कमी ने शुक्रवार को एक बड़ा संकट खड़ा कर दिया. तारापुर नगर पंचायत के एसएच-22 के फजेलिगंज के समीप में मुजफ्फरपुर से आए कांवरियों की गाड़ी एक अधूरे नाले में फंस गई. यह नाला वर्षों पहले नगर पंचायत द्वारा खुदवाया गया था, लेकिन अबतक इसका निर्माण कार्य पूरा नहीं हुआ. उस समय पीडब्ल्यूडी ने नगर पंचायत को एनओसी नहीं दिया था. इसके वाबजूद नगर पंचायत द्वारा नाला निर्माण को लेकर गड्ढा खोद दिया गया था. गुरुवार की रात्रि से हो रही बारिश से गड्ढे में पानी भर गया और मुजफ्फरपुर के कांवरिया का वाहन नाला में फंस गया. वाहन में सवार कांवरिया सीताराम ने बताया कि पानी की वजह से गड्ढा दिखाई नहीं दिया और वाहन उसमें धंस गया. गाड़ी को निकालने में एक घंटे से ज्यादा समय लगा और कांवरियों को काफी परेशानी झेलनी पड़ी. साथ ही वाहन को भी नुकसान पहुंचा. इस संबंध में नगर पंचायत के कार्यपालक पदाधिकारी नितेश कुमार ने बताया जल्द ही नाले का निर्माण किया जाएगा. एनओसी के लिए पीडब्ल्यूडी विभाग को भेजा गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel