पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त बाइक व पिकअप वाहन को किया जब्त, परिजनों में कोहराम बरियारपुर बरियारपुर थाना क्षेत्र के खोटाडीह रतनपुर के समीप गुरुवार को फोरलेन पर बाइक व पिकअप वाहन की टक्कर में रिटायर्ड होमगार्ड जवान की मौत हो गयी. होमगार्ड जवान 61 वर्षीय शिवेंद्र चौधरी वृंदावन गालिमपुर का रहने वाला था. घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने दुर्घटग्रस्त जवान की बाइक व पिकअप वाहन को अपने कब्जे में कर लिया. बताया जाता है कि वृंदावन गालिमपुर निवासी शिवेंद्र चौधरी अपनी पुत्री चंदा देवी से मुलाकात करने सुबह 7 बजे रतनपुर गया था. मुलाकात करने के बाद वह दोपहर में बाइक से वापस गालिमपुर अपने घर आ रहा था. इसी दौरान रतनपुर फोरलेन पर मुंगेर की ओर से जा रही पिकअप वाहन से उसकी बाइक आमने-सामने टकरा गयी. जिससे होमगार्ड जवान की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. जबकि बाइक पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया. घटना की सूचना पर मृतक की पत्नी उर्मिला देवी एवं दो पुत्र सूर्यदेव जयसवाल एवं ध्रुवदेव जयसवाल सहित अन्य परिजनों को रो-रो कर बुरा हाल हो गया. उर्मिला देवी अपने पति के शव को देखकर लगातार गस्त खाकर गिर जा रही थी. वहीं पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मुंगेर सदर अस्पताल भेज दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है