मुंगेर. मुफस्सिल थाना पुलिस ने रविवार को एएसआइ संतोष सिंह हत्याकांड के फरार नामजद अभियुक्त नंदलालपुर निवासी रंजीत यादव के घर कुर्की की कार्रवाई की. उसके खिलाफ न्यायालय से कुर्की जब्ती वारंट निर्गत किया था. बताया जाता है कि एएसआइ हत्याकांड में कुल आठ नामजद थे, जिसमें सात अभियुक्तों को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. जबकि एक मात्र नामजद रंजीत यादव अब भी फरार चल रहा है, जिसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है. गिरफ्तारी नहीं होने पर अनुसंधानकर्ता पुलिस पदाधिकारी के अनुरोध पर न्यायालय ने अभियुक्त के घर कुर्की जब्ती वारंट निर्गत किया. थानाध्यक्ष विपिन कुमार सिंह ने बताया कि थाना कांड संख्या 78/25 के फरार नामजद आरोपी रंजीत यादव के घर रविवार को कोर्ट के आदेश पर कुर्की जब्ती की गयी. विदित हो कि 14 मार्च 2025 की शाम होली के दिन नंदलालपुर गांव में झगड़ा छुड़ाने पहुंची डायल 112 की पुलिस टीम पर एक परिवार के सभी सदस्यों ने हमला कर दिया था, जिसमें एएसआइ संतोष सिंह बुरी तरह घायल हो गए थे, जिसकी इलाज के दौरान मौत हो गयी थी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है