24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

भूमि अधिग्रहण में तेजी लाने की मांग को लेकर भूख हड़ताल

प्रदर्शन के माध्यम से सरकार से मांग करता हूं कि शीघ्र हमारे क्षेत्र में विश्वविद्यालय का भवन निर्माण का शिलान्यास करते हुए निर्माण कार्य शुरू किया जाय.

मुंगेर मुंगेर विश्वविद्यालय भवन निर्माण के लिए भूमि अधिग्रहण में हो रही विलंब के विरोध में मंगलवार को नौवागढ़ी भगत सिंह चौक पर प्रमंडलीय विकास संघर्ष मोर्चा मुंगेर और सर्वदलीय संघर्ष समिति नौवागढी के बैनर तले एक दिवसीय भूख हड़ताल किया गया. अध्यक्षता मोर्चा के संरक्षक नरेश सिंह यादव ने की और संचालन मणि कुमार बौद्ध ने किया. भूख हड़ताल को संबोधित करते हुए विनय कुमार सुमन ने कहा कि एमयू भवन निर्माण के लिए नौवागढ़ी में भूमि का चयन किया गया है. लेकिन पता नहीं वर्तमान सरकार क्यों इसमें विलंब कर रही है. इस प्रदर्शन के माध्यम से सरकार से मांग करता हूं कि शीघ्र हमारे क्षेत्र में विश्वविद्यालय का भवन निर्माण का शिलान्यास करते हुए निर्माण कार्य शुरू किया जाय. रविंद्र कुमार मंडल ने कहा कि यह मात्र भूख हड़ताल नहीं, बल्कि मुंगेर की शिक्षा बचाव के लिए धरना प्रदर्शन किया गया है. यह संघर्ष तब तक जारी रहेगा जब तक नौवागढी क्षेत्र में मुंगेर विश्वविद्यालय निर्माण का शिलान्यास न हो जाए. अन्य वक्ताओं ने का कि मुंगेर विश्वविद्यालय भवन निर्माण के लिए नौवागढी में भूमि का चयन किया गया है. लेकिन भूमि अधिग्रहण का कार्य लंबित पड़ा हुआ है. चिन्हित भूमि का जल्द अधिग्रहण कर निर्माण कार्य शुरू करते हुए सारे भरम को समाप्त किया जाए. राजद नेता संजय यादव ने जूस पिलाकर अनशन को समाप्त कराया. भूख हड़ताल पर प्रो. विनय कुमार सुमन, रविंद्र कुमार मंडल, मो. शकील अहमद, रामा अवतार पंडित, अक्षय कुमार दास, जोगी यादव, गीता प्रसाद साह बैठे थे. इनके समर्थन में विभिन्न राजनीतिक दलों के नेता व कार्यकर्ता बैठे रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel