24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

ससुराल वालों पर दहेज के लिए युवती की हत्या का आरोप

ससुराल वालों पर दहेज के लिए युवती की हत्या का आरोप

मुंगेर. मुफस्सिल थाना क्षेत्र के मुबारकचक चमरटोली निवासी रवि कुमार दास की 23 वर्षीय पत्नी अमृता कुमारी ने गुरुवार को फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. सूचना मिलने पर मुफस्सिल थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया. बेगूसराय जिले के साहेबपुर कमाल निवासी अमृता के भाई नीतीश कुमार ने मुफस्सिल थाने में आवेदन देकर ससुराल वालों पर दहेज प्रताड़ना के कारण हत्या कर शव को फंदे से लटका देने का आरोप लगाया है.

नीतीश ने बताया कि अमृता कुमारी की शादी 2022 में मुंगेर के मुबारकचक निवासी रवि कुमार से हुई थी. शादी के बाद से ही उसे उसके पति, ससुर, सास, भैसुर, देवर, गोतनी सभी दहेज के लिए के लिए प्रताड़ित करते थे. बहन ने कई बार फोन पर बताया था कि ससुराल वाले दो भर सोना और एक बाइक की मांग कर रहे है. गुरूवार की सुबह 10 बजे उन लोगों को सूचना मिली कि अमृता ने आत्महत्या कर ली है. उसने आरोप लगाया है कि ससुराल वालों ने दहेज की खातिर उसके बहन की हत्या कर पुलिस को दिगभ्रमित करने के लिए शव को फंदा से लटका दिया. मृतका के पति मुबारकचक निवासी प्राइवेट वाहन चालक रवि कुमार दास ने बताया कि गुरूवार की सुबह पत्नी ने खाना बनाया और वह खाना खाने के बाद वह गाड़ी चलाने चला गया. मोबाइल पर सूचना मिली कि उसकी पत्नी ने आत्महत्या कर ली है. घर पहुंचे तो पंखा में फांसी के फंदा से पत्नी को लटक रही थी. इधर पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव मृतका के मायके वालों को सौंप दिया. जो शव को लेकर बेगूसराय चले गये. मृतक अपने पीछे दो छोटे-छोटे बच्चों को छोड़ गयी है.

कहते हैं थानाध्यक्ष

मुफस्सिल थानाध्यक्ष विपिन कुमार ने बताया कि पोस्टमार्टम के पश्चात परिजन शव को बेगूसराय जिले के साहेबपुर कमाल ले गए. मृतका के भाई ने इसको लेकर थाना में आवेदन दिया है. जिसमें ससुराल वालों पर देहज की खातिर हत्या करने का आरोप लगाया. मामले की पुलिस जांच कर रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel