– रेंज के चारों जिलों में होगा जिला पुलिस बल के खुद का बम निरोधक दस्ता, बम मिलने पर डिफ्यूज करने के लिए नहीं करना होगा इंतजार
मुंगेरमुंगेर रेंज के चारों जिला मुंगेर, जमुई, लखीसराय एवं शेखपुरा जिला में बम का पता लगाने और बम डिफ्यूज करने के लिए बम निरोधक दस्ता का इंतजार नहीं करना पड़ेगा. क्योंकि चारों जिला पुलिस विभाग के पास अब अपना बम निरोधक दस्ता की टीम होगी. इसके लिए चारों जिले के 40 पुलिस पदाधिकारियों को पांच दिनों का विशेष प्रशिक्षण देकर तैयार किया गया है.
बताया जाता है कि मुंगेर रेंज के चारों जिला से 10-10 पुलिस पदाधिकारी एवं कांस्टेबल का चयन बम निरोधक दस्ता के लिए किया गया. जिसके लिए पुलिस लाइन सभागार में पांच दिवसीय विशेष प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया. जिसमें बीसैप नवम के बम निरोधक दस्ता के प्रशिक्षक ने पुलिसकर्मियों को बम का पता लगाने, बम कितना शक्तिशाली है और उसको कैसे निष्क्रिय करना है. इसकी तकनीकी जानकारी दी. शुक्रवार को प्रशिक्षण के अंतिम सत्र में पुलिसकर्मियों का लिखित परीक्षा लिया गया. प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले सभी 40 पुलिस पदाधिकारी को प्रमाण पत्र दिया गया. विदित हो कि मुंगेर रेंज का चारों जिला नक्सल प्रभावित है और आने वाले दिनों में आगामी बिहार विधानसभा चुनाव 2025 होना है. जिसको लेकर पुलिसकर्मियों को बम निरोधक कार्य के लिए विशेष ट्रैनिंग दी गयी है.कहते हैं पुलिस अधीक्षक
पुलिस अधीक्षक सैयद इमरान मसूद ने बताया कि जिलों में होने वाली बम विस्फोट की घटनाओं की जांच और बम के मिलने पर उसे निष्क्रिय करने के लिए मुख्यालय निर्देश पर चार जिलों के चयनित पुलिस पदाधिकारी व जवानों के लिए पांच दिवसीय प्रशिक्षण शिविर आयोजित किया गया. जो शुक्रवार को संपन्न हो गया. प्रशिक्षण प्राप्त पुलिसकर्मियों को प्रमाण पत्र भी दिया गया. जिला मुख्यालयों में दस्ते के उपलब्ध रहने के बाद कहीं भी बम मिलने की सूचना के बाद तत्काल दस्ता उस क्षेत्र में पहुंच कर उसे निष्क्रिय करने का काम करेंगी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है