हवेली खड़गपुर. सरकार आशा कार्यकर्ताओं को अब एक हजार रुपये की जगह तीन हजार रुपये प्रोत्साहन राशि देगी. साथ ही ममता कार्यकर्ताओं को प्रति प्रसव 300 रुपये की जगह 600 रुपये प्रोत्साहन राशि के रूप में देगी, जो सराहनीय पहल है. इस संबंध में भाजपा के जिला मंत्री रजनीश झा ने कहा कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी और विजय कुमार सिन्हा के मार्गदर्शन में एनडीए सरकार जनता की आकांक्षाओं पर खरा उतर रही है. सामाजिक सुरक्षा पेंशन के तहत वृद्धा पेंशन की राशि में बढ़ोतरी की और घरेलू उपभोक्ताओं को अगस्त माह से 125 यूनिट फ्री बिजली, पत्रकारों के पेंशन में बढ़ोतरी की. अब आशा व ममता के प्रोत्साहन राशि में बढ़ोतरी कर उनका मनोबल बढाया है. इससे ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्य सेवाएं और मजबूत होगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है