24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

जापान में भारत की तकनीकी झलक की रही धाक

जापान ओसाका वर्ल्ड एक्सपो-2025 में भारत पवेलियन ने अपनी प्रस्तुति और सांस्कृतिक वैभव से वैश्विक दर्शकों का दिल जीत लिया है.

आगंतुकों को भारत की आत्मा का कराया एहसास

मुंगेर. जापान ओसाका वर्ल्ड एक्सपो-2025 में भारत पवेलियन ने अपनी प्रस्तुति और सांस्कृतिक वैभव से वैश्विक दर्शकों का दिल जीत लिया है. विविधता में एकता की भावना को दर्शाते हुए आधुनिक भारत की वैज्ञानिक उपलब्धियों और सांस्कृतिक विरासत का अद्भुत संगम पेश किया है. ओसाका में भारत के कॉन्सुल जनरल श्री चंद्रू ने कहा कि भारत पवेलियन में चंद्रयान मिशन, वंदे भारत ट्रेन, योग और कृत्रिम बुद्धिमत्ता जैसी तकनीकी झलकियों के साथ-साथ बोधगया से प्रेरित महाबोधिवृक्ष, मिथिला पेंटिंग्स और भारतीय व्यंजनों की मनमोहक खुशबू ने दर्शकों को भारत की ओर आकर्षित किया है. उन्होंने कहा कि भारत पवेलियन हमारी संस्कृति, विज्ञान और वैश्विक सोच का सशक्त प्रतीक है. जापान में इसे मिल रही सराहना भारत-जापान संबंधों को नयी ऊंचाइयों तक ले जाएगी.

पवेलियन निदेशक पुष्पम ने कहा कि हमने भारत की विविधता को तकनीक, कला और संस्कृति के माध्यम से एक मंच पर लाने का प्रयास किया है. यहां हर आगंतुक भारत की आत्मा को महसूस कर सकते हैं. बिहार फाउंडेशन जापान के अध्यक्ष आनंद विजय सिंह ने कहा कि महाबोधिवृक्ष और मिथिला कला जैसे सांस्कृतिक प्रतीकों की उपस्थिति भारत की गरिमा को विश्व मंच पर और मजबूत करती है. यह पवेलियन अतीत की विरासत के साथ-साथ आधुनिक भारत की वैज्ञानिक सोच का प्रतीक है. ओसाका एक्सपो में भारत पवेलियन आने वाले महीनों में विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों, प्रदर्शनियों और संवाद श्रृंखलाओं के माध्यम से दुनिया को भारत की विविधताओं से परिचित कराता रहेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel