23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

नए इंजीनियरिंग छात्रों के लिए इंडक्शन मीट

नए इंजीनियरिंग छात्रों के लिए इंडक्शन मीट

मुंगेर जेईई मेन के माध्यम से नामांकित इंजीनियरिंग छात्रों के लिए नए सत्र की कक्षाएं सोमवार से राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज, मुंगेर में शुरू हो गयी. पहले दिन कॉलेज में नये विद्यार्थियों के लिये ओरिएंटेशन व इंडक्शन के 15 दिवसीय कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया. पहले दिन एक संक्षिप्त अभिमुखीकरण सत्र आयोजित किया गया, जिसमें छात्रों को महाविद्यालय के मूल नियमों, शैक्षणिक प्रणाली, उपलब्ध सुविधाओं तथा अनुशासन से अवगत कराया गया. प्राचार्य डॉ आलोक कुमार सिंह ने कहा कि विद्यार्थियों के लिये यह चार वर्ष का समय उनके जीवन का बहुमूल्य काल है. जिसमें वे इंजीनियरिंग के विभिन्न पहलुओं को सीखकर अपने भविष्य को उज्ज्वल बना सकते हैं. प्राचार्य ने छात्रों को योग सत्र में भागीदारी, विभिन्न प्रतियोगिताओं में सहभागिता, नियमित कक्षा और प्रयोगात्मक कार्यों में उपस्थिति रहने की बात कही. इस दौरान छात्रों को पुस्तकालय, वर्कशॉप्स, इनोवेशन लैब, रैगिंग निषेध कानून, छात्रवृत्ति योजनाएं, मानसिक स्वास्थ्य सहायता, महिला सशक्तिकरण प्रकोष्ठ एवं अन्य छात्र सुविधाओं की जानकारी दी गयी. साथ ही विद्यार्थियों को कैरियर आरियेंड प्लेसमेंट से संबंधित जानकारी दी गयी. इसके बाद विद्यार्थियों ने कॉलेज व हॉस्टल कैंपस का भ्रमण किया. मौके पर डॉ गोविंद झा, डॉ राजेंद्र पंडित, डॉ मनीष कुमार, बालमुकुंद कुमार, डॉ पवन कुमार मंडल, डाॅ अमित कुमार सिन्हा आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel