23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

परामर्श शिविर में विद्यार्थियों को दी गयी योजनाओं की जानकारी

तीन माह का भाषा ज्ञान व बुनियादी कंप्यूटर ज्ञान का निशुल्क दिया जाता है.

मुंगेर जिला निबंधन एवं परामर्श केंद्र द्वारा गुरुवार को जमालपुर कॉलेज जमालपुर में परामर्श शिविर का आयोजन किया गया. जिसके माध्यम से डीआरसीसी के सहायक निबंधन पदाधिकारी रमेश कुमार रमन ने कॉलेज के छात्र-छात्राओं को बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना की जानकारी दी. कार्यक्रम के दौरान उन्होंने मुख्यमंत्री निश्चय स्वयं सहायता भत्ता और कुशल युवा कार्यक्रम की भी जानकारी दी. उन्होंने बताया कि स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना के तहत कॉलेज स्तर पर अंडर ग्रेजुएट कोर्स के नामांकित छात्रों को अधिकतम चार लाख रुपए का 1% से 4% साधारण वार्षिक ब्याज पर शिक्षा ऋण दिया जाता है. मुख्यमंत्री निश्चय स्वयं सहायता भत्ता योजना की जानकारी देते हुए बताया कि इस योजना के अंतर्गत 20 से 25 वर्ष के 12 वीं पास बेरोजगार युवाओं को सरकार सहायता के तौर पर एक हजार रुपये प्रति माह 2 वर्ष तक देती है. साथ ही तीन माह का भाषा ज्ञान व बुनियादी कंप्यूटर ज्ञान का निशुल्क दिया जाता है. इस दौरान डॉ चंदा कुमारी और डॉ संजीव कुमार ने राष्ट्रीय अप्रेंटिसशिप ट्रेनिंग स्कीम की जानकारी दी. मौके पर डॉ चन्दन कुमार, डॉ अजय कुमार प्रभाकर, डॉ अभिलाषा कुमारी, डॉ चंपकलता कुमारी, डॉ संजीव कुमार, डॉ विनोद रंजन, डॉ प्रेमनाथ, अश्विनी कुमार, गौरव कुमार, रणजीत आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel