24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पीएम सूर्यघर मुफ्त बिजली योजना की दी जानकारी

प्रधानमंत्री सूर्याघर मुफ्त बिजली योजना की दी जानकारी

मुंगेर. ऊर्जा मंत्रालय भारत सरकार द्वारा प्रधानमंत्री सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना को लेकर एनपीटीआई (नेशनल पावर ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट) द्वारा बिंदवारा मोड़ स्थित डीसीआर भवन के सभागार दो दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया. एनपीटीआई के सहायक निदेशक बी वीराना एवं प्रशिक्षक शशांक ने विद्युत आपूर्ति अंचल मुंगेर के अधीन पदस्थापित पदाधिकारियों को इसके बारे में विस्तार से जानकारी दी. विद्युत अधीक्षक अभियंता पंकज कुमार, विद्युत कार्यपालक अभियंता पंकज कुमार मुख्य रूप से मौजूद थे. प्रशिक्षण के दौरान पीएम सूर्यघर मुफ्त बिजली योजना में उपभोक्ताओं को मिलने वाली सब्सिडी, लागत एवं ऋण के बारे में जानकारी दी गयी. इसके अलावे अगर उपभोक्ताओं के पास अर्थाभाव की स्थिति है तो उसको बैंक से मिलनेवाले ऋण के बारे में बताया गया. बताया गया कि प्रधानमंत्री सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना में घरेलू कनेक्शन उपभोक्ताओं को सरकार द्वारा 1 से 2 किलोवाट पर 30 हजार से 60 हजार, 2 से 3 किलोवाट पर 60 से 78 हजार एवं 3 किलोवाट से अधिक लोड के लिए 78 हजार रूपया सब्सिडी वर्तमान समय में दी जा रही है. पदाधिकारियों व कर्मियों से प्रशिक्षण के दौरान अपील किया गया कि योजना से संबंधित जानकारी एवं नियमों को जानें और अधिक से अधिक घरेलू उपभोक्ताओं को इस योजना से लाभान्वित करें. मौके पर विद्युत आपूर्ति प्रमंडल लखीसराय के कार्यपालक अभियंता सुमित सौरभ, वरीय प्रबंधक परमानंद प्रसाद, वरीय प्रबंधक राजस्व पंकज वर्णवाल, सहायक विद्युत अभियंता राकेश रंजन मुख्य रूप से मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel