मुंगेर. सड़क दुर्घटना में घायल एक शराबी युवक ने बुधवार को सदर अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में जमकर हंगामा किया. एक महिला मरीज से अश्लील हरकत करने पर चप्पल से उसकी पिटाई की गयी. शराबी के हंगामे के कारण इमरजेंसी वार्ड में इलाजरत मरीज, उसके परिजन, चिकित्सक व कर्मी सभी परेशान हो गये. सुरक्षा गार्ड ने उसे जब काबू किया तो उसका इलाज संभव हो पाया. घायल युवक लखीसराय जिले के सूर्यगढ़ा निवासी 28 वर्षीय कारू कुमार बताया जाता है. जानकारी के अनुसार कासिम बाजार थाना क्षेत्र के संदलपुर निवासी भोला यादव अपनी बेटी से मिलकर साइकिल से वापस मुंगेर की ओर लौट रहा था. जब वह करबल्ला के समीप पहुंचा कि तेज रफ्तार मोटर साइकिल चालक ने उसे सामने से धक्का मार दिया. धक्का लगते ही साइकिल व मोटर साइकिल सवार दोनों बुरी तरह से घायल हो गये. स्थानीय लोगों ने दोनों केा इलाज के लिए मुंगेर सदर अस्पताल में भर्ती कराया. मोटर साइकिल सवार युवक काफी नशे में था. जो अपना नाम व पता भी नहीं बता पा रहा था. दुर्घटना में उसका सर जख्मी हो गया था. जब उसका इलाज करने का प्रयास किया तो उसने हंगामा करना शुरू कर दिया. इतना ही नहीं जब उसे बेड पर सुलाया गया तो उसने पास के बेड पर इलाजरत महिला से अश्लील हरकत शुरू कर दिया. फिर क्या था इलाजरत महिला के परिजनों ने चप्पल से उसकी खूब पिटाई की. सुरक्षा गार्ड ने पहुंच कर नशेड़ी को नियंत्रित किया. सूचना पर कोतवाली पुलिस पहुंची. जिसके बाद पुलिस अभिरक्षा में शराबी युवक का उपचार हुआ. पुलिस अभिरक्षा में भी शराबी का उत्पात जारी रहा. पुलिस उसके परिजनों से संपर्क साधने का प्रयास कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है