मुंगेर. जमालपुर-तिलरथ-खगड़िया रेलखंड पर डेमू पैसेंजर ट्रेन का लगातार विलंब से परिचालन हो रहा है. यही कारण है कि गुरुवार की संध्या में खगड़िया को जाने वाली 73464 डेमू ट्रेन को रद्द कर दिया गया और यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा, जबकि गुरुवार की सुबह भी खगड़िया जाने वाली ट्रेन लगभग पौने दो घंटे विलंब से मुंगेर स्टेशन पहुंची. गुरुवार की सुबह जमालपुर से मानसी को जाने वाली 73462 डेमू ट्रेन 11:32 बजे मुंगेर स्टेशन पहुंची. मुंगेर से खुलने के बाद यह ट्रेन विभिन्न स्टेशनों पर रुकते हुए 13:39 बजे मानसी पहुंची. जबकि इसका निर्धारित समय 10:35 बजे है. फिर यह ट्रेन मानसी-जमालपुर पैसेंजर बनकर मानसी से 15:06 बजे खुली और लगभग साढ़े तीन घंटे विलंब से जमालपुर पहुंची. इसके कारण 13 बजे तिलरथ को जाने वाली डेमू ट्रेन शाम 16:33 बजे जमालपुर से चली, जो बेगूसराय रात्रि में 20:00 बजे पहुंची. ट्रेन के विलंब परिचालन एवं जमालपुर-बेगूसराय-खगड़िया रेलखंड में एक ही डेमू रैक के उपयोग किये जाने के कारण संध्या के समय 17:15 बजे चलने वाली जमालपुर-खगड़िया डेमू ट्रेन को रद्द कर दिया गया. ऐसा पहली बार नहीं हुआ बल्कि पिछले कई दिनों से ट्रेन का लगातार विलंब से परिचालन हो रहा है और संध्या के समय जमालपुर-खगड़िया वाली डेमू ट्रेन को रद्द कर दिया जा रहा है. इससे यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है