24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

जयश्री ने यूजीसी नेट की परीक्षा में मारी बाजी

जयश्री ने यूजीसी नेट की परीक्षा में मारी बाजी

तारापुर. राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी द्वारा आयोजित यूजीसी नेट की परीक्षा में तारापुर थाना में पदस्थापित अनिल कुमार सिंह की पुत्री जयश्री सिंह ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है. जयश्री ने इस प्रतिष्ठित परीक्षा में 99.63 पर्सेंटाइल प्राप्त कर जूनियर रिसर्च फेलोशिप में अपनी जगह बनाई है. इस उपलब्धि पर उनके परिजनों, शुभचिंतकों एवं पुलिसकर्मियों में हर्ष का माहौल है. तारापुर एससीपीओ सिंधु शेखर सिंह, इंस्पेक्टर विवेक राज, थानाध्यक्ष राज कुमार के ने जयश्री को बधाई दी और उसके उज्ज्वल भविष्य की कामना की. जयश्री ने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता और परिवार को दिया है. उनके पिता मूल रूप से भोजपुर जिले के निवासी हैं. परिजनों ने बताया कि जयश्री शुरू से ही मेधावी रही है. गौरतलब है कि यूजीसी-नेट परीक्षा सहायक प्राध्यापक एवं जूनियर रिसर्च फेलोशिप हेतु पात्रता निर्धारण की राष्ट्रीय स्तर की परीक्षा है. जिसे एनटीए द्वारा आयोजित किया जाता है. जयश्री की इस उपलब्धि ने न सिर्फ उनके परिवार बल्कि पूरे इलाके को गौरवान्वित किया है. वह अब असिस्टेंट प्रोफेसर बनने की दिशा में आगे बढ़ चुकी हैं और युवाओं के लिए प्रेरणास्रोत बनकर उभरी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel