हवेली खड़गपुर. प्रखंड के कठनी गांव के समीप स्थित बगरा नदी पर बनी पुलिया रविवार को जेसीबी पार करने के दौरान ध्वस्त हो गयी. इससे जेसीबी चालक बाल-बाल बच गया और जेसीबी दुर्घटनाग्रस्त हो गया. पुलिया के ध्वस्त होने से दो प्रखंड के कई गांवों के लोगों को आवागमन में काफी परेशानी उत्पन्न हो गयी है. बताया जाता है कि बगरा नदी पर बने पुलिया से खड़गपुर और टेटियाबंबर प्रखंड के कई गांव के लोग आवागमन करते थे, लेकिन पुलिया के टूट जाने से ग्रामीणों को घुमावदार रास्ते का प्रयोग करना पड़ रहा है, जिससे समय की बर्बादी के साथ उन्हें अनावश्यक रूप से परेशान होना पड़ रहा है. ग्रामीणों के साथ ही छात्र-छात्राओं को भी विद्यालय आने-जाने में परेशानी उत्पन्न हो गयी है. इस पुलिया के रास्ते खड़गपुर प्रखंड के बड़की मंझगाय, छोटकी मंझगाय, कर्णगढ़ सहित अन्य गांवों की छात्र-छात्राएं टेटियाबंबर स्थित विद्यालय में पढ़ाई करने जाती है. वहीं टेटियाबंबर प्रखंड स्थित कई गांवों के छात्र पढ़ाई करने खड़गपुर प्रखंड के विद्यालय में आते हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है