23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

व्यवसायी के बंद घर का ताला काट कर लाखों के जेवरात की चोरी

चोरों ने आलमीरा तोड़ कर पांच हजार नगद सहित लाखों रूपये केे सोने-चांदी के जेवरात की चोरी कर ली

मुंगेर मुंगेर शहर के वासुदेवपुर थाना क्षेत्र के मंगलबाजार गुमटी नंबर-3 निवासी व्यवसायी नागेश्वर साह के बंद घर का सोमवार की रात ताला काट कर चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया. चोरों ने आलमीरा तोड़ कर पांच हजार नगद सहित लाखों रूपये केे सोने-चांदी के जेवरात की चोरी कर ली. पीड़ित ने अज्ञात चोरों के खिलाफ वासुदेवपुर थाना में लिखित शिकाशत किया है. बताया जाता है नागेश्वर साह ने मंगलबाजार गुमटी नंबर-3 में नया मकान बनाया है. पिछले महीने उसके पुत्र कन्हैया कुमार की शादी इसी नवनिर्मित मकान में हुई थी. उसकी पोतहु के जेवरात उसी मकान के दो आलमारियों में रखा था. सोमवार को सभी लोग पुराने मकान में आ गये थे. मंगलवार की सुबह जब परिवार के लोग घर पहुंचे तो दंग रहे गये. क्योंकि मुख्य गेट का दोनों ताला कटा हुआ था. जब घर के अंदर गये तो देखा कमरा खुला हुआ है और आलमीरा का समान बिखड़ा पड़ा हुआ है. पीड़ित नागेश्वर साह ने वासुदेवपुर थाना में आवेदन देकर कहा कि उसके नव बहु के सोने का टीका, नथ, मंगलसूत्र, गले का लॉकेट, कान का टॉप, नथुनी, चेन, चांदी का पायल, चाभी रिंग सहित अन्य जेवरात चोरी कर लिया. जिसकी कीमत तीन से चार लाख होगी. वासुदेवपुर थानाध्यक्ष अजय कुमार ने बताया कि नागेश्वर साह के लिखित आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है. पुलिस चोर गिरोह के सदस्यों को शिनाख्त करने में जुट गयी है. शीघ्र ही मामले का उद्भेदन किया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel